Shravani Mela Pilgrims : 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दो और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कटिहार-देवघर साप्ताहिक ट्रेन और डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी स्पेशल ट्रेन वाया अजगैवीनाथ धाम-भागलपुर चलने से स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।
ट्रेन संख्या 05716 कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को (कुल सात ट्रिप) चलेगी।
16 कोच वाली इस ट्रेन में छह स्लीपर, आठ जनरल कोच और दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। ट्रेन कटिहार से सुबह 11.45 बजे खुलकर 12.53 बजे नवगछिया पहुंचेगी। दोपहर 1.52 बजे भागलपुर पहुंचेगी और पांच मिनट बाद 1.57 बजे रवाना होगी।
दोपहर 2.45 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी। यह ट्रेन मंदारहिल दोपहर 3:25 बजे, हंसडीह शाम 4:10 बजे और देवघर शाम 5:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05715 देवघर-कटिहार स्पेशल (प्रत्येक रविवार) 7 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी (कुल 7 ट्रिप)।
इन ट्रेनों का ठहराव भी होगा
15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5:45 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 12:11 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस। सुबह 8:04 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस दोपहर 2:08 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:38 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:50 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:02 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 5:55 बजे बढ़नी से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
यह ट्रेन देवघर से सुबह 10.20 बजे खुलेगी। यह 11.10 बजे हंसडीह, 11.50 बजे मंदारहिल, 12.15 बजे बरियारपुर, 12.40 बजे अजगैवीनाथ धाम और 1.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोपहर 2.50 बजे नवगछिया और शाम 4.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05926 डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई को सिर्फ एक फेरा लगाएगी।
10 स्लीपर, आठ जनरल कोच और दो गार्ड ब्रेक वैन वाली 20 कोच वाली यह ट्रेन सुबह 8 बजे तिनसुकिया, 8.32 बजे डिगबोई, 8.50 बजे मकुम, 9.00 बजे टिंगरी, 9.20 बजे न्यू तिनसुकिया, 8.35 बजे भागलपुर, 9.10 बजे अजय वी नाथ धाम और 11 बजे देवघर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05925 देवघर-डिब्रूगढ़ 15 अगस्त को (सिर्फ एक फेरा) चलेगी। यह ट्रेन सुबह 11 बजे देवघर से रवाना होगी और दोपहर 12.40 बजे अजय वी नाथ धाम और दोपहर 1.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
जमालपुर-अजय वि नाथ धाम श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से 09 अगस्त तक दोनों तरफ से 30 ट्रिप चलेगी। जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार (05 ट्रिप प्रत्येक) चलेगी।
जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल सुबह 5:10 बजे जमालपुर से खुलेगी और 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी। 03441 देवघर, जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल दोपहर 3:45 बजे देवघर से खुलेगी और 10:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को पांच ट्रिप चलेगी।
03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुबह 10:45 बजे देवघर से खुलेगी और दोपहर 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी। 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के रूप में बढ़नी से देवघर के लिए शाम 5:55 बजे चलेगी।
ट्रेन संख्या 05028 बढ़नी से 9 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन 33 फेरे चलाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05027 देवघर से 10 जुलाई से 11 अगस्त तक 33 फेरे चलाएगी।
इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। मालदा से गोमतीनगर लखनऊ के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर मालदा डिवीजन की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है।