Prayagraj Bapudham Express : यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें प्रयागराज जंक्शन से मुजफ्फरपुर के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। इसके लिए रेल मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस (12537/38) को प्रयागराज जंक्शन तक बढ़ाने और कोचों की संख्या में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही इस ट्रेन का नंबर भी बदल जाएगा। बापूधाम एक्सप्रेस का नया नंबर 14111/14112 है। प्रयागराज जंक्शन से इस नंबर पर सीट बुक की जा सकेगी और यही ट्रेन की पहचान भी होगी।
अब इस ट्रेन में कोचों की संख्या 16 से बढ़कर 21 हो गई है। अभी तक इस ट्रेन में आईसीएफ कोच थे, लेकिन अब नए ढांचे में एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच होंगे। जिसमें स्लीपर, एसी और रेगुलर कोच शामिल होंगे।
यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए होगा। इस ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है। इससे पहले यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से मंगलवार और गुरुवार को शाम 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.30 बजे रामबाग पहुंचती थी। जबकि पहले यह ट्रेन रामबाग से सोमवार और बुधवार को सुबह 5.10 बजे रवाना होकर शाम 6.10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचती थी।
ट्रेन अब नए शेड्यूल, नए कोच और नए स्टेशन के साथ चलेगी। परिचालन की तिथि अब स्थानीय स्तर पर घोषित की जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशक संजय आर नीलम ने पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि जोनल रेलवे अपनी सुविधा के अनुसार इस बदलाव को लागू करें और परिचालन शुरू करें। जरूरत पड़ने पर पहली ट्रेन स्पेशल सेवा के तौर पर चलाएं।
कितना बदला समय
पहले 662 किलोमीटर की दूरी तय करने में 13 घंटे लगते थे
अब 662 किलोमीटर की दूरी तय करने में 13 घंटे 25 मिनट लगेंगे
अब आप 12 घंटे 55 मिनट में रामबाग पहुंच जाएंगे, जो पहले से पांच मिनट कम है
बापू धाम एक्सप्रेस की नई समय सारिणी
यह ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर से शाम 7:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:25 बजे रामबाग और सुबह 8:55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। जबकि प्रयागराज से यह सोमवार और बुधवार को सुबह 4:45 बजे रवाना होगी और सुबह 5:05 बजे रामबाग और शाम 6:10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन रामबाग में दोनों तरफ से पांच मिनट रुकेगी।