E-Atal Bus Service : ई-अटल बस सेवा अब अयोध्या के लिए भी, प्रयागराज से बढ़ेगा कनेक्शन, किराया भी तय

E-Atal Bus Service  : उत्तर प्रदेश रोडवेज की ईको-फ्रेंडली ई-अटल बस सेवा अब अयोध्या के लिए जल्द ही शुरू होने जा रही है। इसके बाद वाराणसी और कानपुर जैसे बड़े शहर भी इस सेवा से जुड़ जाएंगे। हाल ही में इस सेवा का विस्तार लखनऊ और रॉबर्ट्सगंज तक किया गया है, जिसका सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। लखनऊ और रॉबर्ट्सगंज के लिए शुरू की गई इस सेवा में प्रत्येक रूट के लिए 40 सीटों वाली दो बसें संचालित की जा रही हैं।

लखनऊ जाने वाली बस ऊंचाहार और रायबरेली में रुकती है, जबकि रॉबर्ट्सगंज जाने वाली बस विंध्याचल और मिर्जापुर में रुकती है।

दोनों शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगने से यह सेवा सुचारू रूप से चल रही है। फिलहाल प्रयागराज से प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, ऊंचाहार, गोपीगंज, खागा, मूरतगंज, कुंडा और हंडिया जैसे नजदीकी स्थानों के लिए ई-अटल बसें चल रही हैं।

महाकुंभ से पहले रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र को 24 ई-अटल बसें आवंटित की गई थीं, जिनका उपयोग कुंभ के दौरान शटल सेवा के रूप में किया गया था। कुंभ के बाद इन बसों को 100 किलोमीटर के दायरे वाले स्थानों के लिए शुरू किया गया।

अब रोडवेज ने इस सेवा को 200 किलोमीटर तक की दूरी वाले शहरों तक विस्तारित करने का फैसला किया है, क्योंकि ये बसें एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं।

किराया विवरण:
प्रयागराज से मिर्जापुर: 183 रुपये
प्रयागराज से रॉबर्ट्सगंज: 318 रुपये
प्रयागराज से लखनऊ: 386 रुपये
प्रयागराज से रायबरेली: 230 रुपये

Leave a Comment