Indian Railways Train Ticket Rules : अब QR कोड से मिलेगा टिकट फटाफट होगा काम.

Indian Railways Train Ticket Rules : पहले जनरल टिकट लेने के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। खास तौर पर पीक ऑवर्स में यह प्रक्रिया काफी समय लेने वाली और थकाऊ होती थी।

अब यात्री अपने मोबाइल पर ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप डाउनलोड करके जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप से आप अपनी यात्रा के स्टेशन की जानकारी भरकर चंद मिनटों में टिकट खरीद सकते हैं।

यूटीएस ऐप में भुगतान के लिए यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट विकल्प भी उपलब्ध हैं। यात्री अब गूगल पे, फोनपे या पेटीएम के जरिए सीधे भुगतान करके टिकट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे लेनदेन तेज और सुरक्षित हो गया है।

बुकिंग के बाद यात्रियों को उनके मोबाइल पर डिजिटल टिकट मिलता है, जिसे एसएमएस के जरिए या ऐप के अंदर दिखाकर स्टेशन पर आसानी से दर्ज किया जा सकता है। प्रिंट करने की जरूरत नहीं है। यूटीएस ऐप डाउनलोड करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर जगह-जगह क्यूआर कोड प्रदर्शित किए गए हैं।

यात्री इन्हें स्कैन करके प्ले स्टोर से सीधे ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं और टिकट बुकिंग शुरू कर सकते हैं। मोबाइल टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई मोबाइल या एसएमएस पर दिखाए गए टिकट को स्वीकार कर लेता है। इससे फर्जी टिकट की संभावना काफी हद तक खत्म हो गई है।

Leave a Comment