Gomti Nagar Maltipatpur Summer Special Train : गोमती नगर मालतीपतपुर समर स्पेशल ट्रेन 17 मई से शुरू, चक्रधरपुर रेल मंडल के कई स्टेशनों पर ठहराव.

Gomti Nagar Maltipatpur Summer Special Train  : यात्रियों की मांग पर रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बोस्पानी, डांगुवापोसी, चाईबासा, राजखरसावां, सिनी, चांडिल एवं कांड्रा स्टेशनों के रास्ते 17 मई से 19 जुलाई तक गोमती नगर-मालतीपतपुर-गोमती नगर ट्रेन ऑन डिमांड समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा की है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05090 गोमती नगर-मालतीपतपुर समर स्पेशल ट्रेन 15 मई से 17 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को गोमती नगर स्टेशन से शाम 06:55 बजे चलेगी तथा शनिवार को सुबह 03:30 बजे मालतीपतपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इस बीच, ट्रेन संख्या 05090 शुक्रवार को चांडिल स्टेशन पर शाम 04:30 बजे, कांड्रा स्टेशन पर शाम 04:50 बजे, सिनी पर शाम 05:13 बजे, राजखरसावां स्टेशन पर शाम 05:25 बजे, चाईबासा स्टेशन पर शाम 05:48 बजे, डांगुवापोसी पर शाम 06:35 बजे तथा बांसपानी स्टेशन पर शाम 07:45 बजे पहुंचेगी।

वापसी में, ट्रेन संख्या 05089 मालतीपतपुर-गोमती नगर समर स्पेशल ट्रेन 17 मई से 19 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को मालतीपतपुर स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे चलेगी तथा रविवार को रात 08:00 बजे गोमती नगर स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05089 शनिवार को शाम 05:58 बजे बासपानी, शाम 06:55 बजे डांगुवापोसी, शाम 07:46 बजे चाईबासा, रात 08:29 बजे राजखरसावां, रात 08:43 बजे सिनी, रात 09:00 बजे कांड्रा तथा रात 09:33 बजे चांडिल स्टेशन पहुंचेगी।

यह ट्रेन अप व डाउन में कांड्रा व डांगुवापोसी स्टेशन पर पांच मिनट रुकेगी। जबकि यह ट्रेन बांसपानी, चाईबासा, राजखरसावां, सिनी, चांडिल स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी।

गोमती नगर-मालतीपतपुर-गोमती नगर समर स्पेशल ट्रेन में 4 जनरल कोच, 5 स्लीपर कोच, 10 एसी थ्री कोच व 1 एसी टू कोच समेत कुल 22 एलबीएच कोच होंगे।

Leave a Comment