Patna Pink Bus Routes : बिहार की राजधानी पटना में 5 रूटों पर लेडीज स्पेशल पिंक बस सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना से 6 जिलों के लिए 20 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन पटना में पिंक बस में 250 से ज्यादा महिला यात्रियों ने सफर किया। इसमें गांधी मैदान से 4 बसों का परिचालन शुरू हुआ। एक बस एनआईटी पटना से कंकड़बाग ऑटो स्टैंड तक चलेगी। पिंक बस का किराया 6 रुपये से शुरू है। अधिकतम टिकट 25 रुपये का है। इन बसों में कंडक्टर महिलाएं हैं।
पिंक बस सेवा सिर्फ महिला यात्रियों के लिए है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीट पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और इमरजेंसी अलार्म लगा है। ये बसें सीएनजी से चलाई जा रही हैं। हर बस में बैठने के लिए 22 आरामदायक सीटें हैं। सीटों पर पैनिक बटन के साथ ही बस में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। हर सीट के पास महिला यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
पटना में इन रूटों पर चलेंगी पिंक बसें
– गांधी मैदान से पटना जीपीओ, आर ब्लॉक, आयकर गोलंबर, पटना महिला कॉलेज, सचिवालय, राजवंशी नगर मोड़, पटेल नगर से बाबा चौक
– गांधी मैदान से पटना जीपीओ, आर ब्लॉक, आयकर, पटना महिला कॉलेज, बिहार म्यूजियम, बोरिंग रोड, एएन कॉलेज, पाटलिपुत्र, पीएंडएम मॉल से कुर्जी
– एनआईटी पटना से गांधी मैदान, पटना स्टेशन, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से कंकड़बाग ऑटो स्टैंड
– कारगिल चौक से बिस्कोमान भवन बस स्टॉप, दूरदर्शन केंद्र, बाटा मोड़, डाक बंगला चौक बस स्टॉप, तारामंडल, जीपीओ, आर ब्लॉक, आयकर चौराहा, पटना महिला कॉलेज, बिहार म्यूजियम, हड़ताली मोड़, सचिवालय, ललित भवन, चिड़ियाघर, शेखपुरा, आईजीआईएमएस, आशियाना मोड़, जगदेव पथ, गोला रोड, आरपीएस मोड़, सगुना मोड़, दानापुर
– कारगिल चौक से बिस्कोमान भवन, डाक बंगला चौक, तारामंडल, जीपीओ, आर ब्लॉक, सप्तमातृ, पुराना सचिवालय, चितकोहरा मोड़, अनीसाबाद, ख्वाजा इमाम मजार, महावीर कैंसर संस्थान, फुलवारीशरीफ ब्लॉक, वाल्मी, पटना एम्स
किराया 6 से 25 रुपये तक
पिंक बसों का किराया भी ऐसा रखा गया है, जिससे महिलाओं पर आर्थिक बोझ न पड़े। महिलाएं 6 रुपये से 25 रुपये खर्च कर पिंक बसों में सफर कर सकती हैं। अगर आप गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन तक सफर करेंगे तो अधिकतम 25 रुपये खर्च होंगे। बस रूट तय करते समय कॉलेज, अस्पताल, स्कूल, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल आदि का ध्यान रखा गया है। अगले चरण में राजेंद्रनगर, हनुमान नगर आदि इलाकों को जोड़ा जाएगा।





