Dhanbadyeshwantpur Special Trains : धनबाद से बेंगलुरु, मुंबई और कानपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू, जानें शेड्यूल और किराया.

Dhanbadyeshwantpur Special Trains : धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-कानपुर स्पेशल के साथ ही धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई और धनबाद से यशवंतपुर बेंगलुरु के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। 30 जून से चलने वाली धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन में पहले दो फेरों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। स्लीपर क्लास में 14 जुलाई से सीटें उपलब्ध हैं। थर्ड एसी में 14 जुलाई और 21 व 28 जुलाई को आरएसी सीटें उपलब्ध हैं। धनबाद से यशवंतपुर तक स्लीपर क्लास का किराया 1050 रुपये और थर्ड एसी का किराया 2655 रुपये होगा। स्पेशल ट्रेनें कब चलेंगी? 06563 यशवंतपुर-धनबाद स्पेशल 26 जुलाई तक हर शनिवार को चलेगी।

06564 धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी।

03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल 1 जुलाई से 29 जुलाई तक हर मंगलवार को चलेगी।

03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल 3 से 31 जुलाई तक हर गुरुवार को चलेगी।

04153 कानपुर-कोलकाता स्पेशल 3 जुलाई से 14 अगस्त तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी।

04154 कोलकाता-कानपुर स्पेशल 4 जुलाई से 15 अगस्त तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

Leave a Comment