6 Big Changes Will Happen With Railway : रेलवे 1 जुलाई से नए किराए लागू कर रहा है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली होने वाली है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजेक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब 1 जुलाई से बदल रहे हैं। इन सभी बदलावों की जानकारी यहां दी गई है।
1. ATM शुल्क बढ़ा
ATM का इस्तेमाल करना अब महंगा हो जाएगा। अगर ICICI बैंक के ग्राहक अब किसी दूसरे बैंक के ATM से महीने में 3 बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगेगा:
गैर-वित्तीय यानी बैलेंस चेक: ₹8.50
2. पैन-आधार लिंक अनिवार्य
अब आप बिना आधार कार्ड के नया पैन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे। पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं तो उन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है। समय पर लिंक न करवाने पर जुर्माना लग सकता है या पैन कार्ड अमान्य हो सकता है।
रेलवे किराए में बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे यात्री किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है, जब किराए में बढ़ोतरी हो रही है।
नॉन-एसी (स्लीपर/जनरल क्लास): 1 पैसा/किमी एसी कोच: 2 पैसे/किमी
500 किमी तक सेकंड क्लास यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं 500+ किमी की सेकंड क्लास यात्रा:
0.5 पैसे/किमी मासिक सीजन टिकट (MST) और उपनगरीय ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं
4. ट्रेन टिकट बुकिंग में OTP अनिवार्य
IRCTC अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल पर OTP भेजेगा। बिना OTP वेरिफाई किए बुकिंग पूरी नहीं होगी
एजेंटों पर प्रतिबंध: बुकिंग के पहले 30 मिनट तक एजेंट तत्काल टिकट नहीं खरीद पाएंगे
5. क्रेडिट कार्ड और वॉलेट पर नया चार्ज
HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए कुछ नए चार्ज लागू किए हैं। अब अगर आप ड्रीम 11, एमपीएल या रमी कल्चर जैसे गेमिंग ऐप पर एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं तो एक फीसदी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। पेटीएम, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज जैसे वॉलेट में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करने पर भी यही शुल्क लगेगा। इसके अलावा अगर यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस आदि) का भुगतान 50,000 रुपये से ज्यादा है तो वहां भी यह अतिरिक्त शुल्क लगेगा। वहीं, एक महीने में ईंधन पर 15,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पर एक फीसदी शुल्क देना होगा।
6. क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान नियम बदले
RBI ने क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान सिर्फ भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए ही किया जा सकेगा। इसका असर फोनपे, क्रेड जैसे प्लेटफॉर्म पर पड़ेगा, क्योंकि फिलहाल सिर्फ आठ बैंकों ने ही BBPS पर यह सुविधा शुरू की है।





