Deoghar Godda Memu Train Route : ट्रेन संख्या 03146/03145 देवघर-गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल रविवार से संशोधित समय पर चलेगी तथा हरलंतर-हंसडीहा के बजाय दुमका-हंसडीहा के रास्ते चलेगी।
परिचालन दक्षता बढ़ाने तथा देवघर और गोड्डा के बीच रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए यह परिवर्तन किया गया है। संशोधित समय और मार्ग के अनुसार ट्रेन संख्या 03146 देवघर-गोड्डा मेमू स्पेशल देवघर से सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा मार्ग में निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 8:00 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
यह मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ, दुमका, बारापलासी, नोनीहाट, हंसडीहा और पोड़ियाहाट में रुकेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03145 गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल गोड्डा से 08:15 बजे खुलेगी और पोड़ियाहाट, हंसडीहा, नोनीहाट, बारापलासी, दुमका, बासुकीनाथ, घोरमारा और मोहनपुर में रुकेगी। यह 11:15 बजे देवघर पहुंचेगी।
बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वालों को दिया गया नोटिस
धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी किया है।
रेलवे ने नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर रेलवे की जमीन खाली करने की चेतावनी दी है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।
बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के आसपास सिक्स यूनिट, राजा बाजार, बिरसा नगर, सुभाष नगर आदि कॉलोनियों को नोटिस दिया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है और वहां एस्बेस्टस हाउस के लिए अनधिकृत संरचना का निर्माण किया गया है, जो सरकार की है। इसलिए स्ट्रक्चर को तोड़कर जमीन को मूल स्थिति में लाएं और अनाधिकृत रेलवे की जमीन को खाली करें। नोटिस मिलने के सात दिनों के अंदर जमीन सौंप दें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धनबाद रेल मंडल के पीआरआई ललित पासवान ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है। पता करके सारी बातें स्पष्ट करूंगा।