Amrit Bharat Train : दरभंगा से गोरखपुर होते हुए गोमतीनगर तक अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को बिहार से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालाँकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन रेलवे बोर्ड से संकेत मिलने के बाद पूर्वी रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। ट्रेन की समय-सारिणी जल्द ही तय कर दी जाएगी। दरभंगा से गोमतीनगर तक अमृत भारत एक्सप्रेस एक बेहतर सेवा साबित होगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस को आम यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। नई ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। टॉक-बैक सिस्टम से यात्री आपात स्थिति में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर से सीधे संपर्क कर सकेंगे। वैक्यूम बायो टॉयलेट और आरामदायक सीटें उपलब्ध होंगी। 22 बोगियों वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में 1834 यात्री यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन 110 से 130 किमी की गति से चलेगी।
जनवरी 2024 में दिल्ली-दरभंगा के बीच अमृत भारत ट्रेन सेवा: बिहार के दरभंगा को अयोध्या और दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की एकमात्र अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1 जनवरी 2024 को रवाना हुई। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए अयोध्या जाती है और फिर वहाँ से दिल्ली पहुँचती है।
सभी बोगियाँ नॉन-एसी हैं, केवल स्लीपर और जनरल कोच हैं।
अमृत भारत एक नॉन-एसी ट्रेन है, जिसमें स्लीपर और अनारक्षित कोच हैं। इसके दोनों सिरों पर इंजन लगे हैं। यह पुश एंड पुल तकनीक पर चलती है, जिससे इसकी गति अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों से ज़्यादा है। इससे यात्रा में कम समय लगता है।
अमृत भारत ट्रेन में क्या है खास-
-इस ट्रेन में जनरल और सेकेंड क्लास में बदलाव किए गए हैं।
-यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
-अमृत भारत में 18 से 22 कोच लगाए जा सकते हैं।
-ट्रेन में दिव्यांगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
-लगेज रैक या रैक पर कुशन भी लगाए गए हैं।
-सामान्य ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन की सीटें आरामदायक और आकर्षक बनाई गई हैं।
-अमृत भारत एक्सप्रेस मेट्रो की तरह दिखेगी, ताकि लोग एक कोच से दूसरे कोच में आसानी से जा सकें।
-इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध होगा।
-इस ट्रेन में यात्रियों की जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर टैप, एलईडी लाइट और सूचना बोर्ड भी हैं।
-इस ट्रेन में सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी निगरानी प्रणाली है।