5 Most Awaited Horror Movies : साल 2025 में रिलीज होंगी 5 डरावनी फिल्में, हॉरर फिल्मों के बढ़ते चलन के बीच मेकर्स ने किया खास तैयारी.

5 Most Awaited Horror Movies : इन दिनों हॉरर फिल्में ट्रेंड में हैं। लोग ऐसी फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि अब मेकर्स भी इस जॉनर की ओर रुख करने लगे हैं। साल 2025 में 5 ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो बेहद डरावनी होंगी। तो चलिए आपको उन 5 फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

छोरी 2: इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा ​​और जैक डेविस ने प्रोड्यूस किया है। बता दें, यह ‘छोरी (2021)’ का सीक्वल है। फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का प्रीमियर 11 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।

माँ: यह एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसे साईविन डोडरस ने लिखा है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, जियो स्टूडियोज ने किया है और कुमार मंगत पाठक इसके सह-निर्माता हैं। फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा अभिनेत्री और करीना शर्मा सहायक भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

भूतनी: यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे सिद्धांत सचदेव ने लिखा और निर्देशित किया है, और दीपक मुकुट और संजय दत्त ने इसका निर्माण किया है। फिल्म में संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय हैं। यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

थॉमस: फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के तहत किया है। दिनेश विजन द्वारा लिखित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 19 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। वहीं, फिल्म का वितरण पीवीआर आईनॉक्स करेगा।

राजा साहब: मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित तथा पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, यह आगामी तेलुगु भाषा की रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन (अपनी तेलुगु डेब्यू में), ऋद्धि कुमार और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म पहले 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टाल दी गई है।

Leave a Comment