Bihar Board 10th Compartment Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 एवं मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कल 4 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से ये फॉर्म भर सकेंगे। कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा के लिए आवेदन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक bsebonline.com, secondary.biharboardonline.com एवं biharboardonline.com पर किए जा सकेंगे। निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य है। फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यालय के प्राचार्य परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले योग्य विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे तथा उनसे भरा हुआ आवेदन प्राप्त कर निर्धारित अवधि के अंदर समिति की वेबसाइट पर शुल्क के साथ ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करेंगे। विशेष परीक्षा एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए – 1010 रुपए
आरक्षित वर्ग – एससी, एसटी, ईबीसी, बीसी-आई के लिए – 1010 रुपए 895
बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025
नियमित एवं निजी कोटि के परीक्षार्थियों के सभी विषयों की परीक्षा हेतु – वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (2024-25) हेतु विद्यालय के पंजीकृत नियमित/स्वतंत्र कोटि के वैसे छात्र-छात्राएं जो केन्द्रीय परीक्षा में उत्तीर्ण हो गये हैं, किन्तु उनके द्वारा संबंधित विद्यालय में परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बावजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही अथवा अन्य किसी कारण से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया है, जिसके कारण छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हैं, तो ऐसे छात्रों को विशेष परीक्षा में सभी विषयों में सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा। किसी कारणवश एक या अधिक पेपर में अनुपस्थित रहे छात्र-छात्राएं भी विशेष परीक्षा में बैठ सकेंगे।
मैट्रिक परीक्षा 2025 के वैसे छात्र-छात्राएं जो मातृभाषा अंग्रेजी (एम.आई.एल.), द्वितीय भारतीय भाषा (एस.आई.एल.) एवं अनिवार्य विषय – विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं अंग्रेजी को छोड़कर वैकल्पिक विषय सहित किसी एक विषय अथवा दो विषय अथवा तीन विषयों में अनुत्तीर्ण हो गये हैं, तो वे उत्तीर्ण होने तक लगातार तीन अवसर ले सकते हैं। पहला मौका बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए है।