BHU UG Admission 2025 : देश के प्रतिष्ठित बीएचयू विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम और बीएससी समेत विभिन्न यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। दाखिले सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई रात 11.59 बजे तक bhu.ac.in या bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीएचयू में 415 यूजी कोर्सेज और 1553 विषय समूहों में सीयूईटी यूजी के आधार पर दाखिले होंगे। प्रवेश प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्सेज के लिए कंबाइंड अलॉटमेंट प्रोग्राम (CAP UG 2025) लागू किया है।
बीएचयू की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एनटीए परीक्षा पास करने वाले सभी 13 लाख उम्मीदवार इस बार दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगले 15 दिनों में देशभर के उम्मीदवारों के पास बीएचयू के विभिन्न स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का मौका होगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में विषय समूहों को मिलाकर कुल 415 पाठ्यक्रम छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। अकेले कला स्नातक में ऐसे 282 विषय समूह हैं। इसी तरह, बीएससी, बीकॉम, बीएफए, बीपीए, कृषि सहित अन्य पाठ्यक्रम भी हैं। मुख्य परिसर, दक्षिणी परिसर, महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों को मिलाकर कुल कार्यक्रमों की संख्या 1553 हो जाती है।
अनारक्षित (यूआर), अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये है।
बीएचयू में पीजी सीट आवंटन के पहले चरण में पांच हजार से अधिक सीटें भर चुकी हैं। बुधवार को पहले चरण के सीट आवंटन का समय समाप्त होने तक पांच हजार से अधिक उम्मीदवारों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सीटें लॉक कर ली थीं। अब पीजी पाठ्यक्रमों में लगभग ढाई हजार सीटें शेष हैं। सीट आवंटन का दूसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होगा।