Ayodhya Diversion Implemented : अयोध्या में सावन सोमवार कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए यातायात डायवर्जन लागू.

Ayodhya Diversion Implemented : अयोध्या में सावन के दूसरे सोमवार से पहले राम धाम में कावड़ियों की भीड़ नजर आने लगी है। जिसके चलते आज से जिले में रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है, जो भीड़ खत्म होने तक लागू रहेगा। वहीं शहर को जोन और सेक्टर में बांटकर पुलिस अफसरों की तैनाती कर दी गई है। डायवर्जन आज सुबह 8 बजे से 24 तारीख की सुबह 8 बजे तक या भीड़ खत्म होने तक लागू रहेगा। जिले के बाहर से भारी वाहनों को महत्वपूर्ण तिथियों पर अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिले की सीमा से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने वाहनों के आवागमन और कावड़ियों की सुविधा के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है। मालवाहक, ट्रक, डीसीएम और ट्रैक्टर डायवर्जन प्लान के दायरे में हैं। हालांकि, आवश्यक सेवाओं पर डायवर्जन लागू नहीं होगा।

जिला यातायात कार्यालय के अनुसार सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को कूड़ेभार से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की ओर, रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की ओर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहनों को गोहन्ना मोड़ अंबेडकरनगर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दोस्तपुर की ओर, बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया रामसनेही घाट से हैदरगढ़ की ओर मोड़कर पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते गंतव्य के लिए भेजा जाएगा, बस्ती से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोंडा, गोंडा से आने वाले वाहनों को नवाबगंज गोंडा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। नवाबगंज को लकड़मंडी से लोलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट किया जाएगा, गोरखपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से वाहनों को गोरखपुर से लिंक एक्सप्रेस-वे के जरिए डायवर्ट किया जाएगा, गोरखपुर-संत कबीर नगर-बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को कलवारी से टांडा होते हुए अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बासी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला से आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। -बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड तरहा से वापस आकर बहराइच की ओर तथा टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग की ओर जाएगी। -बलरामपुर, बहराईच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड से सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

-कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा। लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जूनाबाग, मोहनलालगंज से गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा। -सीतापुर, शाहजहाँपुर की ओर से आने वाले वाहनों को आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया होकर शहीद पथ से अहिमामऊ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा।

Leave a Comment