Bada Mangal 2025 Daan : वैदिक पंचांग के अनुसार, 3 जून, मंगलवार को ज्येष्ठ मास की अष्टमी शुक्ल पक्ष की तिथि है। साथ ही, यह ज्येष्ठ मास का चौथा मंगलवार भी है। इस शुभ दिन पर राम परिवार के साथ देवी दुर्गा और हनुमान जी की भक्ति भाव से पूजा की जाएगी। मंगलवार और अष्टमी को व्रत भी रखा जाएगा। इस व्रत को करने से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को हर्षण योग बन रहा है। इसके साथ ही पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र भी बन रहा है। इन योगों में हनुमान जी की पूजा और दान करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बड़े मंगल पर पूजा के बाद इन वस्तुओं का दान करें। राशि के अनुसार दान मेष राशि के लोगों को चौथे बड़े मंगल पर पूजा के बाद सेब और शकरकंद का दान करना चाहिए। वृष राशि वालों को मंगलवार को पूजा के बाद चावल और नमक का दान करना चाहिए। मिथुन राशि वालों को बड़े मंगल की पूजा के बाद हरी सब्जियां और फल दान करने चाहिए।
कर्क राशि वालों को मंगलवार को पूजा के बाद आटा और चीनी दान करनी चाहिए।
सिंह राशि वालों को राम भक्त हनुमान जी की कृपा पाने के लिए पूजा के बाद गेहूं दान करना चाहिए।
कन्या राशि वालों को राम जी को प्रसन्न करने के लिए गौशाला में धन दान करना चाहिए।
तुला राशि वालों को बड़े मंगलवार को दूध, दही, चीनी और पोहा दान करना चाहिए।
वृश्चिक राशि वालों को हनुमान जी की कृपा पाने के लिए लाल वस्त्र दान करना चाहिए।
धनु राशि वालों को ज्येष्ठ मंगलवार को पूजा के बाद पीले वस्त्र दान करने चाहिए।
मकर राशि वालों को मासिक दुर्गा अष्टमी पर जूते और चप्पल दान करने चाहिए।
कुंभ राशि वालों को बड़े मंगल की पूजा के बाद छाता और काले तिल दान करने चाहिए।
मीन राशि वालों को मंगलवार को पूजा के बाद बेसन और पीले फल चढ़ाने चाहिए।