Head Coach Gautam Gambhir : भारत के हेड कोच गौतम गंभीर 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से कुछ दिन पहले इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है, जिसमें टीम नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, सीरीज शुरू होने से एक हफ्ते पहले गौतम गंभीर भारत लौट आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर को अपनी मां के हार्ट अटैक के कारण स्वदेश लौटना पड़ा।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को हार्ट अटैक आया था। जिसके कारण पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर 17 जून तक टीम से दोबारा जुड़ सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा। सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले से होगी जिसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
भारतीय टीम पिछले सप्ताह इंग्लैंड पहुंची, जहां टीम ने आगामी सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यह सीरीज 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। वह अपेक्षाकृत युवा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना है।
सीरीज का पहला टेस्ट, जिसे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी नाम दिया गया है, 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन में होगा। तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में, चौथा 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में और पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा।