अगर आप भी JEE Adavanced 2025 की परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड) 2025 का आयोजन कल यानी 18 मई को किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा केंद्र सुबह 7 बजे तक खुले रहेंगे। अभ्यर्थी सुबह 7 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। इस पीरक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। आइए इस खबर के जरिए ड्रेस कोड, परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं क्या नहीं, इन सभी जरूरी डिटेल्स से अवगत होते हैं।
ड्रेस कोड
- साधारण कपड़े पहनें।
- आभूषण, बड़े बटन वाले कपड़े या तावीज़ जैसी धार्मिक वस्तुओं से बचें।
- चप्पल या सैंडल ही पहनें, जूते या बंद जूते न पहनें।
- उम्मीदवारों को धातु से बनी वस्तुएं जैसे अंगूठी, कंगन, झुमके, नाक की पिन, चेन या हार, पेंडेंट, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाले कपड़े आदि नहीं पहनने चाहिए। उन्हें चप्पल और सैंडल जैसे खुले जूते पहनने की भी सलाह दी जाती है।
परीक्षा हॉल में क्या ले जा सकते हैं?
पेन और पेंसिल, प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र,पानी की बोतल (पारदर्शी) को उम्मीदवार परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं।
परीक्षा हॉल में क्या नहीं ले जा सकते हैं?
- फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस
- इयरफोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, लिखित सामग्री
- वॉलेट, हैंडबैग, कैमरा, गॉगल्स
- पेंसिल बॉक्स, स्केल, लेखन पैड
गाइडलाइंस
- उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे, देरी से पहुंचने पर और गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी।
- उम्मीदवार अपने साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें। बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी।
- एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार एक आईडी प्रूफ अवश्य लाएं।