Tata Steel News : टाटा स्टील को 1902 करोड़ का नोटिस, ओडिशा सरकार ने खनिज आपूर्ति में कमी को लेकर भेजा डिमांड.

Tata Steel News  : टाटा समूह की टाटा स्टील को बड़ा झटका लगा है। कंपनी को 1902 करोड़ रुपए का डिमांड नोटिस मिला है। इसे ओडिशा के जाजपुर के खान उप निदेशक ने भेजा है। यह नोटिस 3 जुलाई को जारी किया गया। यह नोटिस कंपनी के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के डिस्पैच में कमी को लेकर भेजा गया है।

यह मामला 23 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2024 तक के चौथे साल के खान विकास और उत्पादन समझौते (MDPA) के अंतर्गत आता है। ओडिशा सरकार का कहना है कि कंपनी ने खनिजों की आपूर्ति कम कर दी। जो कि खनिज (अन्य परमाणु और हाइड्रोकार्बन ऊर्जा खनिज) रियायत नियम, 2016 के नियम 12A का उल्लंघन है। इसमें प्रदर्शन सुरक्षा भी शामिल है।

सरकार ने क्या कहा?

ओडिशा के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक में टाटा स्टील का बड़ा खनन क्षेत्र है। जिसे लेकर सरकार का दावा है कि कंपनी ने तय मात्रा में खनिज नहीं भेजे। जिसके लिए यह रकम मांगी गई है।

कंपनी ने क्या दिया जवाब?

टाटा स्टील ने सरकार के इस दावे को गलत बताया है और कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि सरकार का फैसला ठोस आधार पर आधारित नहीं है।

निवेशकों को चेतावनी

यहां, यह खबर शेयर बाजार से जुड़े लोगों और आम निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इसका सीधा असर टाटा स्टील के शेयरों पर पड़ सकता है। जिसके चलते सोमवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर

शुक्रवार यानी 4 जुलाई को शेयर 163.10 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में 2% की गिरावट देखने को मिली। आंकड़ों की मानें तो पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 18% तक चढ़ चुका है। साथ ही, 2 हफ्तों में इसमें 7% की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयरों में और गिरावट आ सकती है।

“शेयरों से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।”

Leave a Comment