Bank Holiday Today : मुहर्रम का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लिए खास माना जाता है. इसलिए इस दिन सभी बैंक, स्कूल और कुछ कार्यालय बंद रहते हैं. सबसे पहले मुहर्रम के दिन को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. चलिए पहले इसे साफ कर लेते हैं. मुहर्रम कब है? मुहर्रम का शुभ दिन चांद की स्थिति पर निर्भर करता है. चांद 26 जून 2025 को निकला था, इसलिए मुहर्रम का महीना 27 जून से शुरू हुआ. इसके बाद 10 दिनों का यौम-ए-आशूरा मनाया जाता है. यह बेहद खास होता है, जो कल यानी 6 जुलाई को मनाया गया. अब सवाल यह है कि क्या आज भी बैंक बंद रहेंगे. 7 जुलाई 2025 को बैंक अवकाश: क्या आज भी बैंक बंद रहेंगे? चांदी की स्थिति के अनुसार मुहर्रम का त्यौहार कल 6 जून को मनाया गया है. इसलिए आज 7 जून को देशभर के सभी निजी और सरकारी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.
जुलाई 2025 में बैंक अवकाश: जुलाई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
14 जुलाई- इस दिन मेघालय में बेहदीनखलम त्योहार मनाया जाएगा। इस कारण मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई- उत्तराखंड में हरेला त्योहार के कारण इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई- यू तिरोत की पुण्यतिथि के कारण मेघालय में इस दिन सभी निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई- केर पूजा के कारण त्रिपुरा में सभी बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई- सिक्किम में इस दिन द्रुक्पा त्से-जी त्योहार मनाया जाएगा। इस कारण यहां बैंक बंद रहेंगे।