Amazon Pay Rewards Gold : Amazon का नया Rewards Gold प्रोग्राम लॉन्च, अब UPI से पेमेंट पर भी मिलेगा कैशबैक.

Amazon Pay Rewards Gold : ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए नया रिवॉर्ड गोल्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत अब ग्राहकों को लगभग हर कैटेगरी में UPI पेमेंट पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। अभी तक अमेजन शॉपिंग पर कैशबैक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या कुछ चुनिंदा ऑफर तक ही सीमित था, लेकिन नए प्रोग्राम के बाद हर ग्राहक UPI पेमेंट पर भी लाभ उठा सकता है। यह कैशबैक अमेजन पे बैलेंस में मिलेगा, जिसका इस्तेमाल अमेजन या पार्टनर मर्चेंट पर किया जा सकेगा।

रिवॉर्ड गोल्ड प्रोग्राम के तहत प्राइम मेंबर्स को 5 प्रतिशत और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इस प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए आपको शॉपिंग, UPI, रिचार्ज, बिल पेमेंट, गिफ्ट कार्ड, टिकट बुकिंग आदि कैटेगरी में पिछले 3 महीने में कम से कम 25 ट्रांजेक्शन करने होंगे। अगर आप अभी तक गोल्ड मेंबर नहीं हैं, तो 25 ट्रांजेक्शन पूरा करके गोल्ड स्टेटस पा सकते हैं। UPI यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा

अभी तक ज्यादातर कैशबैक क्रेडिट कार्ड या चुनिंदा पेमेंट मोड पर ही मिलते थे। लेकिन नए रिवॉर्ड गोल्ड प्रोग्राम के तहत, Amazon Pay UPI यूजर्स को भी हर पेमेंट पर लाभ मिलेगा। इसका मतलब यह है कि जिनके पास किसी खास बैंक के कार्ड नहीं हैं, वे भी Amazon Pay UPI के जरिए पेमेंट करके कैशबैक पा सकते हैं।

किस कैटेगरी पर मिलेगा कैशबैक?

इस प्रोग्राम के तहत Amazon Fresh, Daily Essentials, Amazon Pharmacy, Fashion, Beauty, Watches, Books, Toys, Bagage आदि चुनिंदा कैटेगरी पर कैशबैक मिलेगा।

रिवॉर्ड गोल्ड मेंबर कैसे बनें?

Amazon ऐप में लॉग इन करें।

Amazon Pay सेक्शन में जाएं।

रिवॉर्ड टैब में गोल्ड प्रोग्राम देखें।

25 ट्रांजेक्शन पूरे करके गोल्ड स्टेटस पाएं।

फिर हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक पाएं।

कैशबैक पाने के लिए न्यूनतम ऑर्डर वैल्यू की शर्तें

Amazon Fresh- न्यूनतम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI के ज़रिए भुगतान

Daily Essentials- न्यूनतम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI के ज़रिए भुगतान

Amazon Pharmacy- न्यूनतम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI के ज़रिए भुगतान

Fashion- न्यूनतम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI के ज़रिए भुगतान

Shoes- न्यूनतम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI के ज़रिए भुगतान

Watches- न्यूनतम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI के ज़रिए भुगतान

OnePlus- न्यूनतम 2,999 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI के ज़रिए भुगतान

District- न्यूनतम 499 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay बैलेंस के ज़रिए भुगतान

Domino’s- न्यूनतम 499 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay बैलेंस के ज़रिए भुगतान

OLA- न्यूनतम 499 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay बैलेंस के ज़रिए भुगतान

Leave a Comment