Yoga For Bihar Athletes : विश्व प्रसिद्ध बिहार योग विद्यालय विश्व योग पीठ, मुंगेर के परमाचार्य योगगुरु पद्म भूषण स्वामी निरंजनानंद जी बिहार के खिलाड़ियों के लिए उपयुक्त और लाभकारी योगासनों की योजना तैयार कर रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सीईओ और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शंकर ने बताया कि कल मुंगेर में परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद जी से मुलाकात के दौरान उन्होंने स्वामी जी से बिहार के खिलाड़ियों के लिए ऐसी योजना तैयार करने का विशेष अनुरोध किया।
जिसे स्वामी जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया और एक व्यापक आसन योजना तैयार कर रहे हैं, जिसमें खिलाड़ियों के लाभ के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान दिया जाएगा: 1. कौन सा आसन किस खेल में सहायक होगा, 2. कौन सा प्राणायाम खिलाड़ी को खेल से पहले और खेल के दौरान प्रतिस्पर्धा की चिंता से मुक्ति दिलाने में सहायक होगा, 3. मासिक धर्म के दौरान महिला खिलाड़ियों के लिए कुछ विशेष आसन और 4. खेल में हार के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए लाभकारी योगासन।
श्री शंकरन ने आगे बताया कि योग और खेल को मिलाकर प्रदर्शन को बेहतर बनाने वाला बिहार पहला राज्य होगा और यह कार्य स्वामी जी के मार्गदर्शन में विश्व विख्यात बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर द्वारा किया जाएगा।
बिहार खेल प्राधिकरण में 16 से 21 जून तक विशेष योग सप्ताह मनाया जाएगा
21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 16 से 21 जून तक बिहार खेल प्राधिकरण के खिलाड़ियों के लिए विशेष योग सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद जी द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार बिहार के खिलाड़ियों को योगाभ्यास का अवसर दिया जाएगा।
इन योगासनों से संबंधित एक उच्चस्तरीय वीडियो बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बनाए जाने की योजना है, जिसे लिंक पर क्लिक करके देश भर के खिलाड़ी अपने आपको बेहतर बना सकते हैं।