Shivdeep Lande : पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी ‘हिन्दू सेना.

Shivdeep Lande : बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को राजनीति में कदम रखते हुए अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘हिंदू सेना’ के गठन का ऐलान किया।

पटना के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर काम करेगी और बिहार की जनता की आवाज बनने की कोशिश करेगी।

यह ऐलान 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुआ है, जिसने राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

2006 बैच के कैडर के आईपीएस थे लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे ने पिछले साल सितंबर में भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से उनके राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

अपनी बेबाक और सख्त छवि के लिए मशहूर लांडे को बिहार में ‘सिंघम’ और ‘सुपरकॉप’ जैसे नामों से जाना जाता है। उन्होंने पटना, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। ‘मैं लोगों के बीच हूं…’

लांडे ने कहा, “18 साल तक वर्दी में बिहार की सेवा करने के बाद अब मैं एक नई भूमिका में लोगों के बीच आना चाहता हूं। हिंदू सेना पार्टी बिहार को बदलने और विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेगी।” पार्टी का चुनाव चिन्ह खाकी पृष्ठभूमि वाला त्रिपुंड बताया जाता है।

महाराष्ट्र के अकोला जिले में जन्मे लांडे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सिविल सेवा में शामिल हुए। बिहार में उनकी पहली पोस्टिंग नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले में हुई, जहां से उनकी छवि एक तेज तर्रार अधिकारी की बनी।

Leave a Comment