Muzaffarpur Airport : बिहार का मुजफ्फरपुर शहर अब अपने पताही एयरपोर्ट के विस्तार के साथ नई उड़ान भरने की तैयारी में है. यह खबर उत्तर बिहार के लिए बड़ी सौगात है, जहां करीब दो करोड़ की आबादी रहती है, एयरपोर्ट के बनने से न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत कई जिलों के लोगों को फायदा होगा. मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट शुरू होने से लोगों में खुशी है. क्योंकि, पहले उत्तर बिहार के लोगों को हवाई यात्रा करने के लिए दरभंगा या पटना एयरपोर्ट जाना पड़ता था.
रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुजफ्फरपुर दौरे पर आए थे. जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही मुजफ्फरपुर में भी हवाई सेवा शुरू होगी. केंद्र सरकार ने इसके विस्तार के लिए हरी झंडी दे दी है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट के लिए सरकार ने 475 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है यहां एयरपोर्ट खुलने से स्थानीय व्यापार और छोटे उद्योगों को भी फायदा होगा।
कितनी आबादी को होगा फायदा?
मुजफ्फरपुर से हवाई यात्रा शुरू होने से न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज समेत कई जिलों की आबादी को सीधा फायदा मिल सकता है। 2011 की जनगणना के आधार पर यहां की आबादी करीब 2 करोड़ है। 2011 की जनगणना के अनुसार मुजफ्फरपुर शहर की आबादी 354,462 है। मौजूदा अनुमान के मुताबिक शहर की आबादी करीब 516,000 होगी। अब मुजफ्फरपुर में हवाई यात्रा शुरू होने के बाद यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इसका सबसे सीधा फायदा मुजफ्फरपुर शहर को होगा। हवाई संपर्क से स्थानीय व्यापार, पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इसके आसपास के जिलों- गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई शहरों को काफी फायदा मिलेगा। इससे क्षेत्रीय संपर्क, आर्थिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जिलेवार जनसंख्या
जिले का नाम 2011 की जनगणना के अनुसार वर्तमान अनुमानित जनसंख्या
गोपालगंज 25.62 लाख लगभग 28 लाख
सीतामढ़ी 34.23 लाख लगभग 47.48 लाख
शिवहर 6.56 लाख लगभग 7.10 लाख
पूर्वी चंपारण 50.99 लाख लगभग 56 लाख
पश्चिमी चंपारण 39.35 लाख लगभग 42.50 लाख





