Kamakhya Express Train : बिहार में अपराधियों ने बड़े पैमाने पर अपराध को अंजाम दिया है। बिहार में अज्ञात बदमाशों ने 21 वर्षीय एक छात्र को कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से फेंक दिया। बताया गया कि लुटेरों ने छात्रा का बैग छीनने की कोशिश की लेकिन जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस घटना में छात्र की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह कामाख्या-गया एक्सप्रेस में घटी। यह घटना मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर रेल खंड के पास घटी। यहां आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों में यह तीसरी ऐसी घटना है, जब ट्रेन लुटेरों ने किसी यात्री को चलती ट्रेन से फेंक दिया हो।
छात्रा की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है। काजल खगड़िया जिले की रहने वाली हैं. काजल प्रतियोगी बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, काजल अपने परिवार के सदस्यों और छोटी बहन और भाई के साथ कामाख्या से भागलपुर जा रही थी।
परिजनों के अनुसार काजल के बैग में आधार कार्ड, एटीएम, मोबाइल फोन और नकदी थी। यह घटना उस समय घटी जब काजल और उसका परिवार भागलपुर स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहे थे। यहां पहुंचकर उन्हें खगड़िया जाने के लिए दूसरी ट्रेन लेनी पड़ी।
ट्रेन जब सबौर रेलवे स्टेशन पहुंची तो काजल गेट के पास रुकी। यह स्टेशन भागलपुर से लगभग एक किलोमीटर दूर है। इसी बीच किसी अज्ञात लुटेरे ने उनका पर्स छीन लिया। जब काजल ने विरोध किया तो दूसरे बदमाश ने उसे ट्रेन से बाहर धकेल दिया। बताया जाता है कि जब लुटेरे ने काजल को धक्का दिया, तब ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। काजल मंच से नीचे गिर जाती है।
पुलिस पर गंभीर आरोप
लुटेरे सबौर स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर भाग गए। काजल के भाई जय कुमार ने कहा, ‘हमने चेन खींची और प्लेटफॉर्म से नीचे उतर गए। दो पुलिसकर्मी यहां पहुंचे लेकिन दोनों ने काजल को नजदीकी अस्पताल ले जाने में मदद करने से इनकार कर दिया। मेरी बहन जया कुमारी, मेरे पिता सुनील कुमार और मैंने एक ऑटो रिक्शा की व्यवस्था की और काजल को मायागंज अस्पताल ले गए।
अब रेलवे एसपी करेंगे जांच
जय ने कहा कि उनकी बहन की मौत पुलिस की लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस एम्बुलेंस की व्यवस्था करने में असमर्थ थी। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे एडीजी बच्चू सिंह मीना ने जमालपुर के रेलवे पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।