Guest Professors Of Bihar : बिहार चुनाव से पहले गेस्ट प्रोफेसरों की उम्मीदें बढ़ीं, समायोजन की मांग को लेकर एसीएस से की मुलाकात.

Guest Professors Of Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य के अतिथि प्राध्यापकों की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। अतिथि प्राध्यापकों ने एसीएस एस सिद्धार्थ से मुलाकात कर एक बार फिर मांग की है कि या तो उनका समायोजन किया जाए या फिर उनकी सेवा स्थायी की जाए। इस दौरान बताया गया कि सभी अतिथि प्राध्यापक पिछले छह वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब तक किसी का सेवा समायोजन नहीं किया गया है। साथ ही नौकरी जाने का भी डर सता रहा है।

मांग पर विचार करने का आश्वासन
अतिथि प्राध्यापकों ने अपने मांग पत्र के साथ एसीएस की तस्वीर भी पेश की। आवेदन लेने के बाद एसीएस ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। अतिथि प्राध्यापक शाजिया परवीन ने कहा, ‘जब हमने एसीएस से समायोजन के बारे में बात की तो उन्होंने सकारात्मक तरीके से हमारी बात सुनी और इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उनकी बात सुनने के बाद हमें उम्मीद है कि वे शिक्षकों की तरह हमारी मांगों को पूरा करेंगे। शाजिया ने बताया कि वे पांच साल से अतिथि प्राध्यापक हैं।

उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं
आवेदन करने आई महिला अतिथि प्राध्यापक डॉ. वंदना ने कहा, ‘हमने एसीएस से कहा कि जिस तरह प्लस टू के छात्रों को रखा गया है, उसी आधार पर हमें भी रखने पर विचार किया जाए।’ एक अन्य अतिथि प्राध्यापक डॉ. प्रीतम ने कहा, ‘एसीएस से मिलने के बाद हमारी उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।’ अतिथि प्राध्यापक विभा ने कहा, ‘इस मुलाकात के बाद हमें न सिर्फ उम्मीद है, बल्कि पूरा भरोसा है कि हमारी मांगें पूरी होंगी।’

Leave a Comment