बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस साल के किसी भी महीने में यहां विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है। वहीं चुनाव से पहले सभी दल पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस पार्टी ने बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को 58 पर्यवेक्षकों के नाम घोषित किए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन सभी 58 पर्यवेक्षकों के नामों की नियुक्ति की है। इसकी लिस्ट कांग्रेस पार्टी ने जारी कर दी है।
कुल 58 पर्यवेक्षकों के नाम जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जिन 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, उनमें विंग कमांडर अनुमा आचार्य (सेवानिवृत्त), अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव जैसे नेता शामिल हैं। इसके अलावा अम्बा प्रसाद, अमरजीत भगत, अजीत भारतीय, आरिफ मसूद, अरुण विद्यार्थी, भुवनेश्वर बघेल, दीन बंधु बाइपेई, दीपक मिश्रा, देवेन्द्र निषाद, देवेन्द्र सिंह राजपूत, धीरेश कश्यप, गौरवित सिंघवी, हरीश पवार, हेमन्त ओगले, इफ्तेकार अहमद, जयकरन वर्मा, जयेन्द्र रमोला, कैलाश चौहान, कमलेश ओझा, अब्राहम रॉय मणि, मनीष यादव, मनोज गौतम, मिंटू पांडे, मुजफ्फर गुर्जर, नोमान और पंकज उपाध्याय के भी नाम है।
इन नेताओं के भी नाम
इसके अलावा लिस्ट में पीर नासिर इरशाद, प्रेम नारायण सिंह पाल, प्रियव्रत सिंह, जे.पी.पाल, राहुल राय प्रजापति, राहुल राजबार, राहुल शर्मा, राजबहादुर निषाद, राकेश पासवान, रेखचंद जैन, शैलेश पांडे, संतोष भार्गव, शाने मिर्जा आलम, शांशेर चंद, शीशपाल केहरवाला, शीतांशु मौर्य, शिवाकांत तिवारी, ममता देवी, श्वेता सिंह, सीताराम लाम्बा, सुभाष राजवंशी, तमजीद अहमद, विनोद चन्द्राकर, और विवेकानन्द पाठक के नाम हैं।
पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली 19 सीट
बता दें कि बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ के सबसे बड़े घटक दल राजद ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा था और 75 सीट जीती थीं। बिहार में विधानसभा की 243 सीट हैं। कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीट मिलीं। गठबंधन की दूसरी सहयोगी भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा और 12 सीट हासिल कीं। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।