PPF, SCSS, Small Saving Scheme : सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें तय कर दी हैं। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 तक छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये दरें 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक लागू रहेंगी। सरकार के इस फैसले का असर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और दूसरी पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं के ब्याज पर पड़ेगा।
छोटी बचत योजना पर ब्याज दर
सरकार ने 28 मार्च 2025 को छोटी बचत योजना पर ब्याज तय किया था। सरकार की ओर से जारी नए सर्कुलर के मुताबिक पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% ब्याज मिलेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 7.7% ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) दोनों पर 8.2% ब्याज मिलता रहेगा। किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5% ब्याज दर मिलेगी। यह योजना 115 महीने में मैच्योर होती है।
सरकार हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर तय करती है। सरकार ने इससे पहले जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कुछ योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। उस समय तीन साल की FD योजना पर ब्याज 7% से बढ़ाकर 7.1% कर दिया गया था। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दी गई थी। सरकार ने अप्रैल 2024 से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। छोटी बचत योजनाएं किसके लिए बेहतर हैं? सरकार श्यामला गोपीनाथ समिति की सिफारिशों के अनुसार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें तय करती है। इन योजनाओं की ब्याज दरें सरकारी बॉन्ड की यील्ड से 0.25% से 1% अधिक रखी जाती हैं ताकि ये निवेशकों के लिए आकर्षक बनी रहें। ये योजनाएं उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो बिना किसी जोखिम के अपना पैसा सुरक्षित रखना चाहते हैं।
लघु बचत योजना ब्याज दर
डाकघर बचत खाता 4%
डाकघर आवर्ती जमा 6.7%
डाकघर मासिक आय योजना 7.4%
डाकघर एक साल की एफडी 6.9%
डाकघर 2 साल की एफडी 7%
डाकघर 3 साल की एफडी 7.1%
डाकघर 5 साल की एफडी 7.5%
किसान विकास पत्र (केवीपी) 7.5%
सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) 7.1%
सुकन्या समृद्धि योजना 8.2%
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) 7.7%
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2%





