Bihar Summer Special Train 2025 : गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की सौगात, समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी.

 Bihar Summer Special Train 2025  : की छुट्टियों में लोग अक्सर एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं। कोई छुट्टियां मनाने दूसरे शहर जाता है तो कोई परिवार के साथ समय बिताने बिहार स्थित अपने गांव जाता है। इस वजह से ट्रेनों में धक्का-मुक्की देखने को मिलती है। टिकट के लिए लंबी वेटिंग देखकर लोग घबरा जाते हैं। स्टेशन पर लंबी कतारें देखकर लोगों का मूड भी बदल जाता है।

यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे की ओर से कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के राजेंद्रनगर, दानापुर, गया और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई जाएगी और इसे समर स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा।

यह है समर स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग ट्रेन संख्या-02393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ाते हुए इसे 01 से 30 अप्रैल तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन राजेंद्रनगर से चलाया जाएगा। वापसी में ट्रेन संख्या-02394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर क्लोन स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है तथा यह 02 अप्रैल से 01 मई तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन नई दिल्ली से चलेगी।

ट्रेन संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है तथा यह अब 06 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है तथा यह अब 07 मार्च से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलेगी।

ट्रेन संख्या-02397 गया-आनंद विहार स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है तथा यह अब 06 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को गया से चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-02398 आनंद विहार-गया स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है तथा यह अब 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलेगी।

ट्रेन संख्या-03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन की अवधि में विस्तार करते हुए अब यह 01 अप्रैल से 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन गया से चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन की अवधि में विस्तार करते हुए अब यह 02 अप्रैल से 01 जुलाई तक सोमवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन आनंद विहार से चलेगी।

ट्रेन संख्या-05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन की अवधि में विस्तार करते हुए अब यह 01 से 09 अप्रैल तक गुरुवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन सहरसा से चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन की अवधि में विस्तार करते हुए अब यह 03 से 11 अप्रैल तक शनिवार और सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन सहरसा से चलेगी।

Leave a Comment