फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवरों के लिए एक शानदार खबर है। CISF में हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लि आवेदन करने की लास्ट डेट 6 जून है, जिसमें अब केवल एक दिन शेष बचा। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक जल्द से जल्द आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इस भर्ती का सेलेक्शन प्रोसेस क्या है और इसमें सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी? तो आइए इस खबर के जरिए इन सवालों के जवाब से भिज्ञ होते हैं।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 403 पदों को भरा जाएगा।
कितनी सैलरी मिलेगी?
CISF में एक हेड कांस्टेबल को लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक सैलरी मिलती है।
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में दो स्टेज शामिल हैं- स्टेज 1 और स्टेज 2
स्टेज 1 में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट (PST) शामिल हैं। वहीं, स्टेज 2 में मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है।
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने अपने आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
इसके बाद एक पु्ष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
क्या है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।