Jamshedpur 12 Express Trains Cancelled : टाटानगर होकर गुजरने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनें 20 मई से 28 जून तक रहेंगी रद्द, रेलवे विकास कार्य के चलते लिया जाएगा मेगा ब्लॉक.

Jamshedpur 12 Express Trains Cancelled  : टाटानगर से गुजरने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनें 20 मई से 28 जून तक रद्द रहेंगी। इनमें संबलेश्वरी, इतवारी, बिलासपुर और जन शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। चक्रधरपुर मंडल के गम्हरिया एवं सिनी स्टेशनों के बीच आरोही एवं अवरोही रेल लाइन पर 20 मई से 28 जून तक रेल विकास कार्य किया जाएगा।

परियोजना के एक भाग के रूप में, रेलवे लाइन की मरम्मत ट्रैक रखरखाव ट्रेन (टीआरटी) द्वारा की जाएगी, जिसमें प्रतिदिन साढ़े पांच घंटे का समय लगेगा। इसके संबंध में, 12 एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर रद्द कर दी गई हैं, तथा दो एक्सप्रेस ट्रेनें कुछ समय के लिए बंद रहेंगी। वहीं, चार एक्सप्रेस ट्रेनें संशोधित मार्ग से चलेंगी।

गम्हरिया-सिनी अपस्ट्रीम रेलखंड पर टीआरटी मशीन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार यानि 21 व 28 मई तथा 4, 11, 18 व 25 जून को साढ़े पांच घंटे का मेगाब्लॉक लेकर चलेगी, जबकि सिनी-गम्हरिया डाउनस्ट्रीम रेलखंड पर प्रत्येक शनिवार यानि 21 व 31 मई तथा 7, 14, 21 व 28 जून को साढ़े पांच घंटे का मेगाब्लॉक लिया जाएगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे के उप मुख्य परिचालन अधिकारी श्रीनिवास सामंत ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के कारण गर्मी की छुट्टियों के दौरान विभिन्न ट्रेनों के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ट्रेनें रद्द होने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह ट्रेन इन तिथियों पर रद्द रहेगी

18005: हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस: ​​20, 27 मई, 3, 10, 17 और 24 जून।

18006: जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस: ​​22, 29 मई, 5, 12, 19 और 26 जून।

18113: टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस: ​​21 मई, 4, 11, 18 और 25 जून।

18114: बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस: ​​22, 5, 12, 19 मई और 26 जून।

18109-18110: टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस: ​​21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 14, 18, 21, 25 और 28 जून

12021-12022: हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस: ​​21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून।

68003-68044: टाटा-गुआ-टाटा मेमू: 21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून।

68043-68044: टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू: 21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून।

ये रेलगाड़ियां छोटे अंतराल के साथ चलेंगी

ट्रेन 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 25 मई और 28 जून को टाटानगर रेलवे स्टेशन तक चलेगी। यह ट्रेन टाटानगर और टिटलागर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

इस बीच, ट्रेन 22862 कांटाभाजी-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस 21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को राउरकेला स्टेशन तक चलेगी। इस अवधि के दौरान, ट्रेन राउरकेला और हावड़ा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

ये रेलगाड़ियां संशोधित मार्गों पर चलेंगी

18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस: ​​यह ट्रेन 20, 27 मई, 3, 10, 17 और 24 जून को टाटानगर नहीं पहुंचेगी। यह ट्रेन संशोधित मार्ग से कटक, संबलपुर टाउन, झारसुगुड़ा रोड, आईबी होते हुए ऋषिकेश जाएगी।

ट्रेन #18478 इस संशोधित मार्ग पर 22 मई, 1, 8, 15, 22 और 29 जून को चलेगी। यह ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटा, हिजली, भद्रक जैसे स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

इसके अलावा 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी 20, 27 मई, 3, 10, 17, 24 जून को परिवर्तित मार्ग कांड्रा व सीनी होते हुए दुर्ग तक चलेगी।
यह ट्रेन गम्हरिया और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी तथा अगली ट्रेन 24, 31, 7, 14, 21 और 28 मई को इसी रूट से चलेगी तथा टाटानगर नहीं जाएगी।

Leave a Comment