15 June Flights Could Be Cancelled : अगर अगले महीने दिल्ली एयरपोर्ट से आपकी फ्लाइट है तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, सरकार ने जून के मध्य में दिल्ली एयरपोर्ट के चार रनवे में से एक को फिर से बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है और एयरलाइंस को फ्लाइट्स कैंसिल करने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की एयरलाइंस कंपनियों के साथ हुई चर्चा का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।
अप्रैल में किया गया था पहला प्रयास
खबर के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) के रनवे 28/10 को अपने लैंडिंग डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए बंद करने की जरूरत है। सरकार ने पहला प्रयास अप्रैल में किया था, लेकिन एक महीने के अंदर ही इसे रद्द करना पड़ा। इसके कारण फ्लाइट शेड्यूल बाधित हो गया था। एयरपोर्ट अपने तीन रनवे पर हर दिन करीब 1,400 फ्लाइट्स का सामान्य लोड हैंडल करने में असमर्थ था।
15 जून से किया जाएगा दूसरा प्रयास
सरकार अब 15 जून से दूसरा प्रयास करेगी, जो 90 दिनों तक चलेगा। एक अधिकारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार सुबह एयरलाइंस के साथ बैठक की और उन्हें रनवे बंद होने की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। यह करीब तीन महीने तक चलने की उम्मीद है। मंत्री ने अप्रैल में किए गए पहले प्रयास में पैदा हुई स्थिति को दोहराने से बचने के लिए सक्रिय रुख अपनाया है।
उड़ान रद्द करने की योजना पहले से बनाने को कहा
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने एयरलाइंस से यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए उड़ान रद्द करने की योजना पहले से बनाने को कहा है। अधिकारी ने बताया कि उड्डयन मंत्री ने एयरलाइंस से यात्रियों पर रनवे बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए उठाए जा सकने वाले सभी संभावित उपायों का प्रस्ताव देने को कहा है।