New TVS Electric Scooter Launch : टीवीएस मोटर कंपनी भारतीय बाजार के लिए कई प्रोडक्ट पर काम कर रही है। इन प्रोडक्ट के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद भी है। कंपनी इस साल के अंत में RTX 300 के साथ मिडलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करेगी। यह Ntorq स्कूटर का बड़ा और ज्यादा पावरफुल वर्जन (150cc) भी तैयार कर रही है। नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक बिल्कुल नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तैयार कर रही है। यह दिवाली (अक्टूबर-नवंबर) 2025 के त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आएगा। आपको बता दें कि अब TVS iQube भी देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
रिपोर्ट के मुताबिक नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के EV पोर्टफोलियो में iQube से नीचे रखा जाएगा। नए बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये से कम हो सकती है।
TVS iQube की कीमत 2.2 kWh वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये से शुरू होती है माना जा रहा है कि आने वाले TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh की बैटरी या इससे भी छोटी यूनिट होगी, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 70-80 किलोमीटर की रेंज देगी।
इसमें iQube की तरह ही Bosch से लिया गया हब-माउंटेड मोटर भी होगा। हालांकि, यह एक बहुत ही किफायती मॉडल हो सकता है। इसलिए, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साधारण डिज़ाइन और बुनियादी सुविधाओं के साथ पेश किया जा सकता है। आधिकारिक लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, इसलिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसका नाम Jupiter EV हो सकता है, क्योंकि TVS ‘Jupiter’ नाम की लोकप्रियता का फायदा उठा सकता है। होसुर स्थित दोपहिया वाहन ब्रांड Jupiter के CNG वर्शन के साथ भी तैयार है, जिसे 2025 इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था।