Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार के सासाराम जिले के बिक्रमगंज का दौरा करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान वह पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वह चार लेन वाले पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा बिहार को कई अन्य सौगातें भी दी जाएंगी। जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में रोहतास के अलावा औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।
ज्ञात हो कि इससे पहले 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मधुबनी जिले में पहुंचे थे और सभा को संबोधित किया था। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार से एक बयान जारी कर आतंकवादियों को कल्पना से परे सबक सिखाने का अपना इरादा जाहिर किया। यह बयान पहलगाम आतंकवादी हमले के दूसरे दिन आया। इसके बाद 7 मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और कैस्पियन क्षेत्र में 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया।