Summer Special Train : बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी समर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल तक चलेगी.

Summer Special Train  : अगर आप 11 अप्रैल तक बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। समर स्पेशल ट्रेन अब 11 अप्रैल तक चलेगी। रेलवे ने इसकी तिथि बढ़ा दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 05577/05578 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि का विस्तार सहरसा से 4 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को किया गया है। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से 3 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को 7 फेरे लगाएगी। यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर या खिड़की से अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।

ये रहेगा पूरा शेड्यूल

05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सहरसा से रात 8:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गढ़ बरौनी से सुबह 8:22 बजे, सुपौल से 8:47 बजे, सरायगढ़ से 9:45 बजे, निर्मली से 10:02 बजे, घोघरडीहा से 10:15 बजे, झंझारपुर से 10:37 बजे, सकरी से 11:02 बजे, अगले दिन दरभंगा से 12:05 बजे, जनकपुर रोड से 12:47 बजे, सीतामढी से 1:35 बजे निकलती है. दोपहर 2:12 बजे, बैरगनिया 2:12 बजे, रक्सौल 3:20 बजे, नरकटियागंज 4:30 बजे, बगहा 5:02 बजे, कप्तानगंज 8:22 बजे, गोरखपुर 9:50 बजे, बस्ती 10:50 बजे, गोंडा 12:15 बजे, सीतापुर जंक्शन 3:45 बजे, शाहजहाँपुर 6:00 बजे, बरेली शाम 7:05 बजे, मुरादाबाद सुबह 9:25 बजे, तथा गाजियाबाद से सुबह 11:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी का सफर इस प्रकार होगा

वापसी यात्रा में 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.35 बजे, बरेली से 10.12 बजे, शाहजहांपुर से 11.22 बजे, सीतापुर जंक्शन से 14.15 बजे, गोंडा से 16.30 बजे, बस्ती से 17.50 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, कप्तानगंज से 20.47 बजे, बगहा से 23.20 बजे, अगले दिन नरकटियागंज से 00.20 बजे, रक्सौल से 01.15 बजे, बैरगनिया से 02.02 बजे यह ट्रेन 11.00 बजे सहरसा, 12.00 बजे सुपौल, 12.00 बजे गढ़ बरौनी, 12.00 बजे सीतामढ़ी, 12.00 बजे जनकपुर रोड, 12.00 बजे दरभंगा, 12.00 बजे सकरी, 12.00 बजे झंझारपुर, 12.00 बजे घोघरडीहा, 12.00 बजे निर्मली, 12.00 बजे सरायगढ़, 12.00 बजे सहरसा, 12.00 बजे सुपौल तथा 12.00 बजे गढ़ बरौनी से खुलेगी तथा 12.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें 02 जनरेटर सह लगेज यान तथा 16 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच शामिल हैं।

Leave a Comment