Jio के 1000 रुपये से कम कीमत में 336 दिन चलने वाला प्लान.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स मौजूद हैं। जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए तब से यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। बार-बार महंगे प्लान्स से बचने के लिए अब यूजर्स लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव कर रहे हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जियो (Jio Offer) ने भी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है।

जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसने सबकी मौज करा दी है। जियो ने लिस्ट में करीब 11 महीने तक चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। अगर जियो यूजर्स 1 हजार रुपये से भी कम कीमत में 336 दिन तक अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है।

आपको बता दें कि जियो ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए अपने पोर्टफोलियो को अलग अलग कैटेगरी में डिवाइ़ड कर रखा है। सभी कैटेगरी में सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स मौजूद हैं। आप अपनी जरूरत के मुताबिक कोई भी प्लान चुन सकते हैं। आइए आपको जियो के सबसे सस्ते एनुअल प्लान के बारे में बताते हैं।

Jio के सस्ते प्लान ने कराई मौज

Jio ने 48 करोड़ यूजर्स के लिए सबसे सस्ता एनुअल प्लान पेश कर दिया है। कंपनी यूजर्स के लिए 895 रुपये वाला सस्ता प्लान लेकर आ गई है। इस प्लान में जियो ग्राहकों को 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी दे रहा है। इस प्रीपेड प्लान ने करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन को खत्म कर दिया है। जियो के इस सस्ते ऑफर ने दूसरी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है।

इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 336 दिनों के लिए अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जा रही है। आप इस प्लान के साथ 11 महीने के लिए टेंशन फ्री हो सकते हैं। इस प्लान में आपको फ्री मैसेजिंग की भी सुविधा मिलती है। प्लान में आपको हर महीने 50SMS मिलते हैं।

जियो इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको हर 28 दिन के लिए 2GB डेटा दिया जाता है। मतलब आपको पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 24GB डेटा दिया जाता है। मतलब अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह रिचार्ज प्लान निराश कर सकता है।

इन यूजर्स की हुई मौज

अगर आप जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और इस सस्ते रिचार्ज प्लान के फायदे जानकर इसे खरीदने की प्लानिंग क रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। जियो का यह सस्ता प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। कंपनी ने 895 रुपये के प्लान को जियो फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इस प्लान का फायदा नहीं ले पाएंगे। हालांकि अगर आपके पास स्मार्टफोन के साथ-साथ जियो फोन है तो यह प्लान आपकी बड़ी टेंशन खत्म कर सकता है।

Leave a Comment