Xiaomi Tab 7 Ultra: Xiaomi ने लॉन्च किया 12000mAh बैटरी वाला प्रीमियम टैबलेट.

Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट की खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने इन-हाउस 3nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस प्रोसेसर को शाओमी ने कुछ दिन पहले ही पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर Apple के A सीरीज वाले Bionic से बेहतर है। शाओमी का यह टैबलेट 12,000mAh की दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग समेत कई तगड़े फीचर्स से लैस है।

Xiaomi Pad 7 Ultra की कीमत

Xiaomi Pad 7 Ultra को कंपनी ने फिलहाल घरेलू मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया है। जल्द ही, इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस टैबलेट को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB, 12GB रैम + 512GB और  16GB रैम + 1TB में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसका एक सॉफ्ट लाइट एडिशन भी निकाला है, जिसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 512GB और 16GB रैम + 1TB में पेश किया गया है। यह टैबलेट दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और मिस्टी ग्रे में आता है।

शाओमी का यह टैबलेट CNY 5699 यानी लगभग 67,000 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः CNY 5999 (लगभग 71,000 रुपये) और CNY 6799 (लगभग 80,000 रुपये) में आते हैं। वहीं, इसके सॉफ्ट लाइट एडिशन की शुरुआती कीमत CNY 6599 (लगभग 78,000 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट CNY 7399 (लगभग 87,000 रुपये) में आता है।

Xiaomi Pad 7 Ultra कीमत इंडिया प्राइस
12GB रैम + 256GB CNY 5699 67,000 रुपये
12GB रैम + 512GB CNY 5999 71,000 रुपये
16GB रैम + 1TB CNY 6799 80,000 रुपये
Soft Light Edition
12GB रैम + 512GB CNY 6599 78,000 रुपये
16GB रैम + 1TB CNY 7399 87,000 रुपये

Xiaomi Pad 7 Ultra के फीचर्स

शाओमी का यह प्रीमियम टैबलेट 14 इंच के OLED पैनल के साथ आता है, जिसमें 3.2K रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। शाओमी का यह टैबलेट Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है।

इस टैबलेट में कंपनी ने इन-हाउस Xring01 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 16GB तक LPDDR5T रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 32MP का कैमरा मिलेगा। Xiaomi का यह प्रीमियम टैबलेट 8 स्पीकर्स के साथ आता है और डॉल्वी एटमस को सपोर्ट करता है।

 

कंपनी इस टैबलेट के साथ मैग्नेटिक की-बोर्ड और Stylus पेन भी ऑफर करती है। हालांकि, इन दोनों को अलग से खरीदना पड़ेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 7, Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 12000mAh की दमदार बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह टैबलेट महज 5.1mm मोटा है।Xiaomi Tab 7 Ultra: Xiaomi ने लॉन्च किया 12000mAh बैटरी वाला प्रीमियम टैबलेट

Leave a Comment