आज के समय में वॉट्सऐप लगभग सभी लोगों के लिए एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए करते हैं। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप समय समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। अब जब यह लगभग सभी लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है तो ऐसे में इसकी प्राइवेसी भी एक बड़ा कंसर्न हो गई है। यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सेफ्टी के लिए वॉट्सऐप नए नए सिक्योरिटी फीचर भी पेश करता रहा है। अब कंपनी एक नया फीचर लाने जा रही है जिसका नाम Username PIN है।
वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को Username PIN फीचर से बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आपके वॉट्सऐप को सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर मिलने वाली है। दरअसल अब कोई भी अननोन शख्स किसी के वॉट्सऐप को इस्तेमाल ही नहीं कर पाएगा।
WhatsApp का नया फिन देगा सहूलियत
WhatsApp Username PIN की जानकारी कंपनी के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने दी है। Wabetainfo के मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.25.17.48 वर्जन में वॉट्सऐप के अपमकिंग फीचर को स्पॉट किया गया है। इस फीचर के बाद कोई भी अननोन व्यक्ति बिना पिन के किसी दूसरे के वॉट्सऐप से मैसेज नहीं कर पाएगा।
कुछ समय पहले वॉट्सऐप के यूजरनेम फीचर को लेकर कई सारी लीक्स सामने आई थीं। इसमें कहा गया था कि अगर कोई किसी को अपना मोबाइल नंबर नहीं देना चाहता तो वह उसे यूजरनेम बता सकता है। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि किसी को सिर्फ यूजर नेम के जरिए सर्च किया जा सकेगा और आपको किसी ऐसे लोगों का नंबर फोन में सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे कुछ ही समय के लिए काम हो।
टेस्टिंग फेज में है नया फीचर
अब कंपनी यूजरनेम से जुड़ा एक ऑप्शनल पिन फीचर ला रही है। नया फीचर रोलआउट होने के बाद आपको मैसेज करने वालों को पहले सही पिन कोड एंटर करना होगा इसके बाद ही मैसेज सेंड हो पाएगा। सही बिना के बिना आपको कई भी मैसेज नहीं भेज पाएगा। वॉट्सऐप इस फीचर को अभी डेवलप कर रही है और इसे बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है।
Wabetainfo की तरफ से आने वाले फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को एक Reduce unwanted messages का एक बैनर का ऑप्शन दिया गया है। इस बैनर में लिखा है कि यूजरनेम के जरिए उस व्यक्ति को ऐड करें जिसे पहली बार मैसेज करना है। इस फीचर के आने के बाद से वॉट्सऐप पर आने वाले अनचाहे मैसेज को कम करने में भी मदद मिलेगी।