Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है। मोटोरोला के इस मुड़ने वाले फ्लिप स्मार्टफोन को पिछले महीने 24 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto Razr 50 Ultra को रिप्लेस करेगा।
मोटोराला के इस अपकमिंग फोन का लुक और डिजाइन पिछले साल आए मॉडल की तरह ही है। इस फोन को भारत में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। इसके अलावा इसे कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा जा चुका है।
अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक, मोटोरोला का यह फ्लिप फोन तीन कलर ऑप्शन- फेंटम वुड, फेंडम स्कार्ब और फेंटम रियो रेड में आएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
मोटोरोला के इस मुड़ने वाले फोन में 6.96 इंच की बड़ी OLED फोल्डेबल स्क्रीन मिल सकती है। वहीं, इसमें 4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। फोन के दोनों डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकते हैं। यह Android 15 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा।
इसके बैक में 50MP के दो कैमरे और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा मिल सकता है। यह फोन 4,500mAh की बैटरी और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 99,999 रुपये हो सकती है।