अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐ (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। वॉट्सऐप पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अब इस ऐप्लिकेशन में एक ऐसा कमाल का फीचर आने वाला है जो यूजर्स को ब्रेक देने में मदद करेगा।
अगर आपको वॉट्सऐप की बहुत अधिक लत लगी हुई है और आप अपनी इस आदत को बदला चाहते हैं तो अब यह संभव होने वाला है। अगर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा फीचर हो जिससे आपको अपना अकाउंट न डिलीट करना पड़े और आपको ब्रेक भी मिल जाए तो बता दें कि अब इसके लिए बहुत जल्द नया फीचर मिलने वाला है।
WhatsApp का नया फीचर देगा राहत
आपको बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स के पास सोशल मीडिया से दूरी बनाने का कोई कारगर उपाय नहीं था लेकिन अब यूजर्स वॉट्सऐप यूज करने की आदत को कम कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी बहुत जल्द Log Out फीचर लाने जा रहा है। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स को अब अपना अकाउंट डिलीट नहीं करना पड़ेगा और साथ ही पर्सनल डेटा भी पूरी तरह से सेफ रहेगा।
नोटिफिकेशन्स से मिलेगी राहत
WhatsApp log Out फीचर को लेकर पिछले कुछ समय से लीक्स सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर ठीक उसी तरह से काम करेगा जिस तरह से फेसबुक और जीमेल अकाउंट काम करते हैं। आप लॉग आउट होकर ऐप से बाहर हो जाएंगे और आपको ऐप पर आने वाले नोटिफिकेशन या फिर मैसेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी। लॉग आउट होने के बाद आपके अकाउंट में मौजूद आपका डेटा पूरी तरह से सेफ रहेगा।