iPhones और iPad में नहीं चेलगा YouTube, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये मॉडल्स.

YouTube इस समय दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास iPhone और iPad है और आप यूट्यूब में वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि यूट्यूब की तरफ से जल्द ही कुछ आईफोन्स और आईपैड में सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर वे कौन-कौन से मॉडल होंगे जिनमें यूट्यूब का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब की तरफ से नया अपडेट रिलीज किया गया है। यूट्यूब ने कुछ समय पहले ही 20.22.1 अपडेट जारी किया है। यूट्यूब का यह नया अपडेट वर्जन सिर्फ iOS 16 और iPadOS 16 से ऊपर के वेरिएंट को ही सपोर्ट करता है। मतलब अगर आपका आईफोन या फिर आईफोन iOS 15 या iPadOS 15 पर रन कर रहा है तो उसमें आप यूट्यूब नहीं चला पाएंगे।

आपको बता दें कि अगर आपका आईफोन या पिर आईपैड पुराने ओएस वर्जन पर चल रहा है तो इसमें आप यूट्यूब तो नहीं चला पाएंगे और साथ ही न ही इन स्मार्टफोन्स में आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलेंग और न ही अपडेट मिलेगा। आइए आपको उन आईफोन्स और आईपैड की लिस्ट बताते हैं जिसमें यूट्यूब चलना बंद होगा।

इन आईफोन्स में नहीं चलेगा यूट्यूब

  1. iPhone 7
  2. iPhone 7 Plus
  3. iPhone 6s Plus (launched in 2015)
  4. iPhone SE (1st generation) (launched in 2016)
  5. iPhone 6 (launched in 2014)
  6. iPhone 6 Plus (launched in 2014)
  7. iPhone 6s (launched in 2015)

इन iPad में नहीं चलेगा यूट्यूब

  1. iPhone SE (1st generation) (launched in 2016)
  2. iPad Air 2 (released in 2014)
  3. iPad mini 4 (released in 2015)
  4. iPod touch 7th generation (released in 2019, discontinued in 2022)

यूट्यूब अपने करोड़ों यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इस बार भी यह फैसला अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए उठाया है। आपको बता दें कि Apple अगले सप्ताह नया ओएस iOS26 को लॉन्च करने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि यूट्यूब का नया वर्जन आईफोन के नए आईओएस को सपोर्ट करेगा और साथ ही नए ऐप में यूजर्स को नए फीचर्स भी मिलेंगे।

Leave a Comment