How To Add Music To Your Whatsapp : WhatsApp अब सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं रह गया है। मेटा द्वारा खरीदे जाने के बाद से WhatsApp में नए-नए फीचर जुड़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब Instagram का एक खास फीचर WhatsApp पर पेश किया गया है। अब आप WhatsApp स्टेटस में फोटो के साथ म्यूजिक भी जोड़ सकेंगे। अभी तक WhatsApp पर फोटो के साथ म्यूजिक जोड़ने का फीचर उपलब्ध नहीं था। इस फीचर के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी खुश हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें इस फीचर का काफी समय से इंतजार था। इस फीचर के आने से पहले WhatsApp यूजर स्टेटस में लगाए जाने वाले फोटो के साथ किसी भी तरह का ऑडियो नहीं जोड़ पाते थे। इसके लिए उन्हें दूसरे ऐप का सहारा लेना पड़ता था। अब यूजर आसानी से स्टेटस में अपने फोटो के साथ म्यूजिक भी शेयर कर सकेंगे।
इस तरह WhatsApp स्टेटस में लगाएं गाने
WhatsApp स्टेटस में फोटो के साथ गाने लगाने के लिए सबसे पहले चेक करें कि आप WhatsApp का नया वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। अगर आप WhatsApp का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि यह फीचर आपके लिए उपलब्ध न हो। Google Play Store या Apple App Store पर जाकर WhatsApp अपडेट करें। इसके बाद-
अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप खोलें।
ऐप में नीचे दिखाए गए अपडेट टैब पर जाएं।
स्टेटस लगाने के लिए फोटो चुनें।
फोटो के ऊपर दिख रहे म्यूजिक ऑप्शन पर टैप करें।
पसंदीदा गाना चुनें और स्टेटस पोस्ट करें।
कोई और इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा
आपको बता दें कि स्टेटस अपडेट पर शेयर किए गए म्यूजिक को कोई और एक्सेस नहीं कर पाएगा, क्योंकि यह चैट की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगा। यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए डेवलप किया जा रहा है। अगर आप iOS यूजर हैं तो WhatsApp को नए वर्जन पर अपडेट रखें ताकि लॉन्च के बाद यह आपके लिए उपलब्ध हो सके।
पहले भी आते रहे हैं नए फीचर
WhatsApp समय-समय पर कई ऐसे कमाल के फीचर लॉन्च करता रहा है। कुछ समय पहले WhatsApp ने चैट की सुरक्षा के लिए उन्हें लॉक करने का फीचर दिया था। इसके अलावा डॉक्यूमेंट स्कैन करने का फीचर, टाइपिंग इंडिकेटर और वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी हाल ही में WhatsApp ने पेश किया था।