Free Aadhaar Update : आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इससे पहले दस्तावेजों के साथ आधार को मुफ्त अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून 2025 थी। यह जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने साझा की है। UIDAI ने बताया कि करोड़ों आधार धारकों के लिए मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा बढ़ा दी गई है। अब लोग 14 जून 2026 तक बिना किसी शुल्क के अपने दस्तावेज अपलोड करके आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
इसका मतलब है कि यूजर्स को एक अतिरिक्त साल दिया गया है। किसे अपडेट करवाना चाहिए आधार? सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल या उससे ज्यादा पुराना है और जिन्होंने इस दौरान एक बार भी अपना आधार अपडेट नहीं कराया है, उन्हें पहचान और पते से जुड़े दस्तावेजों के साथ आधार अपडेट कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर उनका आधार कार्ड रद्द भी किया जा सकता है। जिन बच्चों का आधार कार्ड नीला है, उन्हें 5 से 15 साल की उम्र के बीच अपना आधार अपडेट कराना अनिवार्य है।
आधार अपडेट के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको दो मुख्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार सेवा केंद्र पर इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है, लेकिन UIDAI के अनुसार, यह सुविधा 14 जून 2026 तक मुफ्त उपलब्ध है। आप पहचान के तौर पर पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आधार को मुफ्त में कैसे अपडेट करें?
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से लॉग इन करें।
वेबसाइट के ऊपर दाईं ओर दिए गए ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ विकल्प पर क्लिक करें।
पहचान प्रमाण (PoI) और पते के प्रमाण (PoA) से संबंधित वैध दस्तावेज JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट (अधिकतम 2MB साइज) में अपलोड करें।
अंत में रिक्वेस्ट सबमिट करें और SMS के जरिए प्राप्त अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के जरिए अपने अपडेट का स्टेटस ट्रैक करें।