DoT का बड़ा फैसला, प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड में नंबर बदलना हुआ आसान, जारी हुआ नया नियम

DoT ने बड़ा फैसला लेते हुए सालों पुराने नियम को बदलने का फैसला किया है। अब Jio, Airtel, BSNL, Vi यूजर्स अपने नंबर को आसानी से प्रीपेड से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में कन्वर्ट करा सकेंगे।

यूजर्स को अब 3 महीने (90 दिन) का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दूरसंचार विभाग ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड के नियम को पहले से आसान बना दिया है। यूजर्स OTP बेस्ड KYC के जरिए अपने नंबर को आसानी से प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदल सकेंगे।

DoT का नया नियम
दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि मोबाइल यूजर्स अब अपने नंबर को आसानी से प्रीपेड से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदल सकते हैं। अब उन्हें 90 दिनों का लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

नए नियम के तहत यूजर्स अब महज 30 दिनों के अंदर ही अपने मोबाइल नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलवा सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के आउटलेट पर जाकर OTP बेस्ड KYC करवाना होगा।

2021 के आदेश में किया बदलाव
DoT ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि 21 सितंबर 2021 को जारी प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में मोबाइल नंबर को बदलने वाले OTP आधारित आदेश में बदलाव करने का फैसला किया है। इस आदेश में आंशिक बदलाव करते हुए मोबाइल कनेक्शन के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड को 90 दिन की बजाय 30 दिन कराने का फैसला किया है। यूजर्स को अब अपने नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में कन्वर्ट करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

अपने नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलवाने के लिए यूजर्स को OTP आधारिक KYC वेरिफिकेशन करवाना होगा। इसके लिए वो सर्विस प्रोवाइडर्स के नजदीकी आउटलेट्स विजिट कर सकते हैं। इस नए नियम के लागू होने का फायदा उन करोड़ों मोबाइल यूजर्स को होगा, जो अपना कनेक्शन प्रीपेड से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलवाना चाहते हैं। यूजर्स को अगर कोई सेवा पसंद नहीं आती है तो उन्हें अब इसके लिए 90 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा। वे 30 दिन के बाद ही अपना कनेक्शन मोडिफाइ करवा सकते हैं।

Leave a Comment