BSNL ने एक और सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इसे गोल्ड इंटरनेशल प्लान के तौर पर पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 18 देशों में ट्रैवल करते समय नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। BSNL का सिम कार्ड ही इन देशों में काम करेगा। साथ ही, यूजर्स को इसमें कॉलिंग और डेटा का भी लाभ दिया जाएगा।
BSNL India ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक की घोषणा की है। यह प्लान खास तौर पर ग्लोबल ट्रैवल करने वाले यूजर्स के लिए है। इस प्लान की कीमत 5399 रुपये है और इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यानी महज 180 रुपये डेली खर्च करके आप 18 देशों की यात्रा बिना नया सिम खरीदे कर सकते हैं।
BSNL के इस गोल्ड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 30 मिनट की वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 15 SMS और 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। अगर, आप फ्रिक्वेंट ट्रैवलर हैं तो इस प्लान में आपको कॉलिंग के साथ-साथ डेटा और SMS का भी लाभ मिलेगा। साथ ही, आपको हर देश में जाकर नया सिम खरीदने की जरूर भी नहीं होगी।
इन 18 देशों में करेगा काम
BSNL ने अपने पोस्ट में बताया कि यह ग्लोबल रिचार्ज प्लान 18 देशों में काम करेगा। यूजर्स को इन देशों में फ्री इंटरनेशनल रोमिंग का फायदा मिलेगा। उन्हें इन देशों में लोकल सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं होगी। BSNL ने इंटरनेशनल रोमिंग के लिए इन देशों के लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है।
- भूटान- B मोबाइल
- ग्रीस- WIND
- मलेशिया- U मोबाइल
- ऑस्ट्रिया – हचसन (Hutch)
- चीन – चाइना टेलीकॉम
- वियतनाम – Viettel
- नेपाल- NTC (नेपाल टेलीकॉम)
- श्रीलंका – डायलॉग (Dialog)
- जर्मनी – टेलीफोनिका
- इजरायल – हॉट मोबाइल
- बांग्लादेश- ग्रामीणफोन
- मयंमार – MPT
- कुवैत – जैन
- थाईलैंड – Trinet
- डेनमार्क – Hi 3AS
- उजबेकिस्तान – Ucell
- फ्रांस – Bouygues
- जापान – NTT DoCoMo