PKL Auction 2025: नवीन कुमार की बदल गई टीम, ऑक्शन में हो गए मालामाल.

प्रो कबड्डी लीग 2025 के पहले दिन का ऑक्शन खत्म हो गया है, जहां पहले दिन कुल 28 प्लेयर्स पर बोली लगाई गई, जिनमें से 26 प्लेयर्स बिक गए और सिर्फ दो ही प्लेयर्स अनसोल्ड रहे। इनमें दिग्गज प्रदीप नरवाल और साहिल गुलिया के नाम शामिल हैं। हालांकि ये प्लेयर्स ऑक्शन के दूसरे दिन खरीदे जा सकते हैं। ऑक्शन के पहले दिन अनुभवी नवीन कुमार को हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है और उन पर पैसों की बरसात हुई है।

नवीन कुमार को मिले 1.20 करोड़ रुपए

नवीन कुमार प्रो कबड्डी लीग में अपने डेब्यू के बाद से ही दिल्ली दबंग के लिए खेल रहे थे। अब लीग में उनकी टीम बदल गई है। वह हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्हें 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। उन्होंने दिल्ली दबंग को पहला प्रो कबड्डी लीग का खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। नवीन अपने करियर में चोट से भी जूझते रहे हैं और उन्होंने इंजरी की वजह से ही कई बार बाहर भी रहना पड़ा था।

बेहतरीन रेडर हैं नवीन कुमार

नवीन कुमार जैसे प्लेयर्स का किसी भी टीम में होना तुरुप के इक्के जैसा है। उनकी फुर्ती, बोनस अंक जमा करने की चतुराई उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। वह विरोधियों को कड़ी टक्कर देने के लिए जाने जाते हैं। हरियाणा स्टीलर्स लंबे समय उनके जैसे ही रेडर की तलाश में थी, जो अब जाकर पूरी हो गई है।

मोहम्मदरेजा शादलू पहले दिन बने सबसे महंगे खिलाड़ी

मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह प्रो कबड्डी लीग 2025 के ऑक्शन में पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें गुजरात जायंट्स की टीम ने 2.28 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था। यह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी बोली है। उन्हें खरीदने के लिए दूसरी टीमों ने भी बोली लगाई थी। बंगाल वॉरियर्ज ने देवांक दलाल को 2.205 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Leave a Comment