Indian Railway News : अब यात्रियों को ट्रेन टिकट, खाना, लाइव लोकेशन और मदद के लिए अलग-अलग एप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं जाना पड़ेगा। अब रेलवे की सारी सुविधाएं एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ‘रेल वन’ एप लॉन्च किया है, जिस पर यात्री टिकट बुक करने के साथ ही शिकायत भी कर सकेंगे।
रेल वन पर यात्री आरक्षित, जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा मासिक सीजन टिकट भी बुक कर सकेंगे। ट्रेनों की लाइव लोकेशन देखने के साथ ही वे
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेलवे के पास कई अलग-अलग एप हैं, जिन्हें मिलाकर अपग्रेड किया गया है। अपग्रेडेड एप को रेल वन के नाम से लॉन्च किया गया है। अभी तक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप के जरिए टिकट बुक कर रहे थे।
मोबाइल यूटीएस एप के जरिए जनरल, प्लेटफॉर्म और मासिक सीजन टिकट बुक किए जा रहे थे। शिकायतों के लिए रेल मदद ऐप या हेल्पलाइन नंबर 139 का इस्तेमाल किया जा रहा था। अब रेल वन पर सारी सुविधाएं मिलेंगी। रेल वन ऐप यात्रियों की सुविधाओं को आसान बनाने में मददगार साबित होगा।
यह ऐप यात्रियों को सभी तरह के रेलवे टिकट की बुकिंग से लेकर ट्रेनों की लाइव ट्रैकिंग, शिकायत दर्ज कराने और खाने का ऑर्डर देने जैसी सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराएगा। रेलवे के इस प्रयास से यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने या बार-बार वेबसाइट पर जाने की परेशानी से राहत मिलेगी।
इस ऐप को यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ डिजाइन किया गया है। यह हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुनने का विकल्प भी मिलेगा।
रेल वन ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं
अनारक्षित टिकटों की बुकिंग
प्लेटफॉर्म टिकट, एमएसटी
ट्रेनों की रियल टाइम ट्रैकिंग
पीएनआर स्टेटस चेक
खाना ऑर्डर करने की सुविधा
शिकायत दर्ज कराने में रेल की मदद
हिंदी और अंग्रेजी भाषा
कैसे करें आधार वेरिफिकेशन
ऐप डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर या साइन अप पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से सत्यापन करें।
MPIN सेट करें और प्रोफ़ाइल जानकारी दर्ज करें।
प्रोफ़ाइल या सेटिंग अनुभाग पर जाएँ और आधार सत्यापन विकल्प चुनें।
आधार नंबर और आवश्यक जानकारी दर्ज करें और OTP या बायोमेट्रिक के माध्यम से सत्यापन पूरा करें।