Bullet Train : अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेज़ी से काम चल रहा है। इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। रविवार को अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू होगी और इससे मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय घटकर दो घंटे सात मिनट रह जाएगा।
दरअसल, आज भावनगर टर्मिनस पर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे रेल मंत्री ने उपरोक्त बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
पहली बुलेट ट्रेन कब शुरू होगी?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली बुलेट ट्रेन बहुत जल्द शुरू होगी और इस परियोजना पर काम तेज़ी से चल रहा है। जब यह चलनी शुरू होगी, तो मुंबई से अहमदाबाद का सफ़र केवल दो घंटे सात मिनट का होगा।
ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
बता दें कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह देश की पहली बुलेट ट्रेन होगी। महाराष्ट्र और गुजरात के बीच यह ट्रेन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र से शुरू होकर गुजरात के वापी, सूरत, आणंद, वडोदरा और अहमदाबाद को जोड़ेगी। भारत की पहली बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई परियोजनाओं की सौगात
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कई नई परियोजनाएँ शुरू की गई हैं और दोनों राज्यों की डबल इंजन सरकारें इन परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ा रही हैं।
आपको बता दें कि वैष्णव ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में 34,000 किलोमीटर नई रेल पटरियाँ बिछाई गई हैं और देश में हर दिन लगभग 12 किलोमीटर नई पटरियाँ बनाई जा रही हैं। रेल मंत्री ने कहा कि देश में 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं किया गया।