Noida Metro Station : अब यूपीआई से करें स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, खत्म हुई कतारों की परेशानी.

Noida Metro Station : एनएमआरसी यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। नोएडा मेट्रो रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने डिजिटल कार्ड को रिचार्ज करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब नोएडा मेट्रो की सभी टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) और काउंटरों पर क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई पेमेंट के जरिए स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज किया जा सकेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनएमआरसी की ओर से एक और बड़ा कदम उठाया गया है। इससे अब यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एनएमआरसी की ओर से नवंबर 2024 में अपने सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर क्यूआर कोड टिकट की सुविधा शुरू की गई थी। इस सुविधा को यात्रियों ने काफी पसंद किया था। अब इसी दिशा में एनएमआरसी ने एक और डिजिटल पहल करते हुए यह नई सुविधा शुरू की है। ऐसे में अब नोएडा मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा। यात्री अब आसानी से टिकट वेंडिंग मशीनों और टिकट काउंटरों पर यूपीआई के जरिए अपने एसबीआई को-ब्रांडेड नोएडा मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं।

मालूम हो कि एनएमआरसी की मेट्रो ट्रेन नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है। एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि यह सुविधा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के अनुरूप है। इसका उद्देश्य मेट्रो यात्रियों को और अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और सुविधाजनक सेवा प्रदान करना है। इसके लिए यात्रियों को अपना डिजिटल कार्ड मशीन पर लगाना होगा। इसके बाद दिए गए विकल्पों का पालन करना होगा। इसमें न्यूनतम 100 रुपये से लेकर अधिकतम 2000 रुपये तक का रिचार्ज कराया जा सकेगा।

100 रुपये का विकल्प चुनने पर स्क्रीन पर 100 रुपये के रिचार्ज का क्यूआर कोड दिखाई देगा। इसे मोबाइल के जरिए स्कैन कर यूपीआई के जरिए भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान होते ही कार्ड रिचार्ज हो जाएगा। किए गए भुगतान की एक स्लिप भी मिलेगी, ताकि किसी तकनीकी दिक्कत आने पर उसे दिखाया जा सके।

आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो में हर रोज 52 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं जल्द ही इस लाइन को बोड़ाकी और बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक बढ़ाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी है।

Leave a Comment