Film Policy Boosting Tourism : फ़िल्में किसी भी देश की ब्रांडिंग और संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम होती हैं। दिल्ली सरकार देश की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और पर्यटन नीति लाने जा रही है। यह बात दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति, भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने एनएसीयूआई ऑडिटोरियम में आयोजित “सेलिब्रेटिंग इंडिया फ़िल्म फ़ेस्टिवल” में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
तीन दिवसीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में भारत सरकार के पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता मधुर भंडारकर, कलाकार मनोज जोशी, इशिता भट्ट और फ़िल्म जगत की कई अन्य प्रमुख हस्तियाँ भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि यह फ़ेस्टिवल भारतीय सिनेमा की विविधता, उसकी समृद्ध संस्कृति और रचनात्मकता को एक साझा मंच पर प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। दिल्ली सरकार दिल्ली को फ़िल्मों के लिए “सर्वश्रेष्ठ गंतव्य” बनाने की दिशा में काम कर रही है। आने वाले समय में भी दिल्ली सरकार के सहयोग से ऐसे बड़े फ़ेस्टिवल आयोजित किए जाएँगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल के लिए बजट का भी प्रावधान किया है। जल्द ही ऐसी व्यवस्था लागू हो जाएगी जिसके तहत दिल्ली में फिल्म निर्माताओं को फिल्म शूटिंग के लिए “एकल खिड़की मंजूरी” मिल सकेगी।





