Delhi Patna Howrah Bullet Train : मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का काम तेज़ी से चल रहा है। इस बीच, दिल्ली और हावड़ा के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह बुलेट ट्रेन दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलेगी। इस दौरान इसकी गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ऐसे में, दिल्ली से पटना पहुँचने में 4 घंटे से भी कम समय लगेगा।
दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन का रूट क्या होगा?
इस ट्रेन के दिल्ली से हावड़ा पहुँचने के लिए 9 स्टेशन बनाए जाएँगे। पहला स्टेशन दिल्ली होगा। दिल्ली से चलने के बाद ट्रेन सीधे आगरा कैंट पहुँचेगी। आगरा कैंट के बाद यह बुलेट ट्रेन कानपुर सेंट्रल होते हुए वाराणसी, फिर अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुँचेगी। वाराणसी से चलने के बाद यह सीधे पटना में रुकेगी और पटना से आसनसोल होते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इसका आखिरी पड़ाव होगा।
बिहार में सर्वेक्षण कार्य पूरा
‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन का सर्वेक्षण पूरा हो गया है। इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में इसे दिल्ली से वाराणसी तक बनाया जाएगा। इसके बाद, दूसरे चरण में इसे वाराणसी से हावड़ा तक पूरा किया जाएगा। इस पर कुल 5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कितना समय लगेगा
यह बुलेट ट्रेन दिल्ली और हावड़ा के बीच 1669 किलोमीटर का सफर तय करने में कुल साढ़े 6 घंटे का समय लेगी। इसके साथ ही, दिल्ली से पटना तक 1078 किलोमीटर का सफर सिर्फ़ चार घंटे में पूरा हो जाएगा। इसके बाद, पटना से हावड़ा तक 578 किलोमीटर का सफर सिर्फ़ दो घंटे में पूरा हो जाएगा।
दिल्ली से रवाना होने के बाद, यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के 5 स्टेशनों, बिहार के एक स्टेशन और पश्चिम बंगाल के दो स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के लिए पटना में 60 किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस बुलेट ट्रेन का काम तेज़ी से चल रहा है। सरकार का कहना है कि जल्द ही काम पूरा हो जाएगा और बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी।